सात लाख के पार पहुंचा अनिशा का रंगीला दुपट्टा

0
407
सात लाख के पार पहुंचा अनिशा का रंगीला दुपट्टा

वैसे उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन कई गीत रिलीज होते है और कुछ गाने ऐसे होते है जो रिलीज होते ही लोगो की जुबान पर चढ़ जाते है। उत्तराखंड के युवा दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ के गीतों पर दर्शक खूब झूमते हैं l केशर की बेहतरीन लेखनी और गायन शैली उन्हें श्रोताओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय बनाती है,इन दोनों की जुगलबंदी में कई गीत सुपरहिट हुए अब इनके हाल ही में रिलीज हुए गीत ने भी यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है l 

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर तहलखा मचा रहा है संजय भंडारी का यह गीत, व्यूज का तोड़ रहा रिकॉर्ड

जी हां आपको बता दें की हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ी अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जुगलबंदी में 3 महीने पहले रंगीलों दुप्पटा रिलीज किया था जिसको AK film  एके फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया था l गीत के बोल ठेठ पहाड़ी शब्द में लिखें गए थे जिन्हे दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया गया है और अब गीत ने सात लाख व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है l

यह भी पढ़े  : ओम तरोनी और माही रावत की सुपरहिट जोड़ी यूट्यूब पर मचा गई धमाल, वीडियो वायरल

वही आपको बता दें की उनके इस गीत में उत्तराखंड के उभरते संगीतकार शैलेन्द्र शैलू के द्वारा संगीत दिया गया जिन्होंने अपने शानदार संगीत के चलते गीत को अलग आसमान में उतार दिया है l वही गीत की खास बात बताए तो इस गीत को प्रोमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच जारी किया है और इसमें भी दर्शको का ढेर सारा प्यार देखने को मिला l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।