उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ (anisha ranghar )अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देती हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,इस बार अनिशा ने ऐसे गीत को आवाज दी है जो हर एक लड़की के दिल की आवाज है, हैप्पी म्यूजिक (happy music) से ‘कॉलेज औंदी स्कूटी मा’ (college Aundi Scooty Ma ) गढ़वाली गीत रिलीज़ हुआ है।
यह भी पढ़े अल्मोड़ा अंग्रेज को एक बार फिर बुलाया जा रहा है उत्तराखंड,जानिए क्यों
आपको बता दें कि अनिशा रांगड़ (anisha ranghar ) और राम कौशल (Ram Kaushal) ने गीत को आवाज दी है,वही गीत में अपना लाजवाब संगीत Music- शैलेन्द्र शैलू (Shailendra Shailu) ने दिया है,यह गीत प्रोमोशनल फॉर्मेट के रूप में तैयार किया गया है ,गीत के बोल काफी शानदार हैं और ये गीत कॉलेज college की लड़की और लड़के के संवादों पर आधारित है जिसमें लड़का लड़की को स्कूटी से कॉलेज जाने की बात कहता है। जिस पर लड़की भी कहती है की में पुरे कॉलेज में सबसे सुन्दर हु, और जैसे कैसे को में मुँह नही लगाती हूँ l
यह भी पढ़े शादी को लेकर वर्षा हुई परेशान, आखिर कब होलु ब्यो ?
दोनों ही गायकों ने इस गीत को बड़ी शालीनता से गाया है,दर्शक गीत को खूब पसंद भी कर रहे हैं,हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत को अब तक कई दर्शक देख चुके हैं,गीत पर दर्शक अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं,गीत संगीत की खूब सराहना कर रहे हैं,अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो हैप्पी म्यूजिक पर देख सकते हैं।
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।