सोशल मीडिया पर छाई अनिशा रांगड़ की ‘लाल कुर्ती’

0
367
सोशल मीडिया पर छाई अनिशा रांगड़ की 'लाल कुर्ती'

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ (anisha ranghar )अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देती हैं, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,और इस बार भी अनिशा ने ऐसे गीत को आवाज दी है जो की युवाओं की धड़कनों को बढ़ाने के काम कर गया l 

यह भी पढ़े : अपने नए जागर में प्रीतम भरतवाण ने अपारदर्शी सरकार पर कसा तंज

आपको बता दें की अनिशा रांगड़(anisha ranghar ) और सुरेश लसेरा (Suresh Lasera) की मधुर आवाज में नया गढ़वाली गीत ‘लाल कुर्ती’ (lal kurti) रिलीज हो गया है जिसको  (आर के डिजिटल फिल्म्स) R.K Digital Films के बैनर तले जारी किया गया है l वही गीत जारी होने के लगातार बाद से सोशल मिडिया में धमाल मचाए जा रहा है और चंद घंटो में ही गीत को कई लोग देख चुके है l

यह भी पढ़े : सुर्खियों में बना नया गढ़वाली गीत ‘द्वि आंखी’, जमकर बटोर रहा वाह-वाही

वही गीत को और अधिक खूबसूरत बनाने वालो की बात करें तो गीत में अपना तगड़ा म्यूजिक Hariom Sharan ( Kalp Studio ) के द्वारा दिया गया है जबकि इस डीजे पैटर्न में तैयार हुए गीत के बेहतरीन लिरिक्स सुरेश लसेरा (Suresh Lasera)के द्वारा लिखें गए है वही इस गीत को वीडियो प्रोमोशनल फॉर्मेट के रूप में तैयार किया गया है ,और गीत के बोल भी काफी शानदार हैंl वही गीत के Producer : Gaurav Kaushal रहें है l

यह भी पढ़े : इस लबराट्या से परेशान हुए अभिषेक, नखरे झेलना हुआ मुश्किल

आपको बता दें की इस गीत के रिलीज होने के बाद से ही यह यूट्यूब सहित तमामं सोशल मिडिया के प्लेटफॉर्म पर अपना जादू चला रहा है और रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना गया है गीत को सुनने के बाद से दर्शक झुमने लग गए है आखिर गीत है ही इतना जबरदस्त की दर्शक झूमने को तैयार हो गए है और गीत को सुनने के बाद गीत के प्रति दर्शक कमेंट बॉक्स में अपनी जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दें रहें है और लगातार गीत को सुनने वालों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है l और आपने अभी तक नहीं सुना तो आप इस गीत को हमारी खबर के नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी गीत का आंनद ले सकते है l

यहां सुने गीत

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।