कहते हैं कद भले ही छोटा हो लेकिन काम बड़ा होना चाहिए ये पंक्तिया उत्तराखंड की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ पर एक दम सटीक बैठती है, जिन्हें भले ही उत्तराखंड संगीत जगत में ज्यादा समय ना हुआ हो लेकिन अपने कुछ ही वक्त में अनिशा सबकी चहिती बन गई हैं। हर दिन लोगों को उऩके गीतों का इंतजार रहता है, तो वहीं अनिशा भी अपने फैंस को कैसे निराश कर सकती हैं, उनके इसी प्यार को देखते हुए अनिशा ने नए साल के ख़ास अवसर पर अपने नए गीत की सौगात लेकर आई हैं।
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रही माया उपाध्याय के साथ मनोज आर्या की आवाज
Anisha ranghar यूट्यूब चैनल से “रीता स्याळी (Reeta syali)” गीत को रिलीज किया गया है, इस गीत में स्वर देने के साथ लेखन कार्य भी- Mukesh Panwar ने किया है, जिसका जबरदस्त संगीत Shailendra Shailu ने तैयार किया है। Anisha Ranghar के साथ Mukesh Panwar की जुगलबंदी पहली बार ऑन स्क्रीन दिखी है लेकिन दर्शकों के मनो को जीतने में यह जोड़ी सफल रही है, जिसका अंदाजा गीत के आकड़े बयां कर रहें है।
यह भी पढ़ें: कैंची धाम जाने वालों के लिए गुड न्यूज, हेलीकॉप्टर सर्विस की तैयारी शुरू
गीत की खासियत यह है कि प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में होने के बावजूद इस गीत को दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं जहां लोग भर भरकर गीत की तारीफ कर रहे हैं। कहते हैं कुछ बड़ा पाने के लिए कुछ बड़ा करना भी होता है, जो वाक्य उत्तराखँड में इस वक्त की सबसे लोकप्रिया गायिका अनिशा रांगड़ पर एक दम सटीक बैठता है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए गीतों के माध्यम से इतनी मेहनत की है कि अब लोगों के बीच उनका नाम ही काफी है, यही वजह रहती है कि उनके गीत सैकेंट के हिसाब से वायरल होने लगते हैं।