नवरात्रि को लेकर उत्तराखंड संगीत जगत में भजन रिलीजिंग की कतार लगी पड़ी हैं, इस मौके पर उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका अनिशा रांगड़ ने भी अपनी आवाज में नया भजन कर दिया है, इस नए भजन को Anisha Ranghar के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: माता रानी की भक्ति में डूबे हंसराज रघुवंशी, नवरात्रि पर रिलीज किया नया भजन
नवरात्रों के इस पर्व में जहां बाजारों में माता रानी के मनमोहक मूर्तियां सज गई हैं, तो वहीं चारों ओर माता के नाम की धूम मची हुई है, हर तरफ माता के गीत के गीतों सुनाई पड़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब अनिशा रांगड़ ने भी माता रानी को समर्पित नया भजन Bhawani Surkanda रिलीज कर दिया है, क्योंकि मौका मां के खास दिनों का है तो अपने इस गीत में अनिशा भी मां के गुणगान गाती दिखीं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले ही दिन वायरल हुआ सोनिया जोशी यह भजन, क्या आपने देखा?
वीडियो में मां सुरकंडा मंदिर को दिखाया गया है, साथ ही मां के दिव्य शक्ति का वर्णन किया गया है, यह भजन मन को मोहने वाला है, अपनी गायिकी से अनिशा ने सभी को रंगमत भी किया, गीत में अनिशा मां सुरकंडा देवी के उपासक भागवत आचार्य अजय बिजल्वाण की दिव्य शाक्तियों का जिक्र भी करती दिखीं, केशर पंवार के लिखे इस भजन को अपनी आवाज देकर अनिशा ने इस भजन को और भी मनमोहक रूप दिया, जिसका संगीत विरेंद्र पंवार द्वारा तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: माता के नौ दिनों पर रिलीज हुआ नया भजन, भक्तिमय दिखी नीलिमा मिश्रा
केशर के गीत और अनिशा की आवाज आज उत्तराखंड के हर कोने में लोकप्रियता बटोर रही है, लोगों के बीच उनके गीतों को बेशुमार प्यार मिलता है, ऐसे में अब उनके इस भजन को भी अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, नवरात्रि के भक्तिमय माहौल में माता रानी के गीत और भजन इधर-उधर सुनाई पड़ते हैं, ऐसे में यदि आप भी माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनके भजन और गीत सुनना या गाना चाहते हैं, तो आप इस भजन को जरूर सुनें, जिसे सुन हर किसी का मन भक्ति के भीने-भीने भावों में भीग जाएगा.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।