आखिर अनिशा रांगड़ को मिल ही गया अपना बाबू सोना

0
आखिर अनिशा रांगड़ को मिल ही गया अपना बाबू सोना

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ (anisha ranghar )अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देती हैं, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,इस बार अनिशा ने ऐसे गीत को आवाज दी है जो की अपने दिल की बात कही न कही जगजाहिर करती नजर आ रही है l  

यह भी पढ़े जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी प्राची और विकास की जोड़ी

आपको बता दें की  अनिशा रांगड़ (anisha ranghar ) और सूर्यपाल शिर्वाण (Suryapal Shriwan) की मधुर आवाज में नया गढ़वाली गीत ‘स्वीटी सोना’ sweety sona रिलीज हो गया है जिसको माँ ज्वाल्पा म्यूजिक ( ma jwalpa music ) के बैनर तले जारी किया गया है l वही गीत जारी होने के लगातार बाद से सोशल मिडिया में धमाल मचाए जा रहा है और चंद घंटो में ही गीत को कई लोग देख चुके है l

यह भी पढ़े स्याली के लाख कहने के बाद भी नहीं लाए जीजा चप्पल, फिर स्याली ने कर दिया…….

वही गीत को और अधिक खूबसूरत बनाने वालो की बात करें तो गीत में अपना बेहतरीन म्यूजिक शैलेन्द्र शालू  Shailendra (Shalu) के द्वारा दिया गया है यह गीत वीडियो प्रोमोशनल फॉर्मेट के रूप में तैयार किया गया है ,गीत के बोल भी काफी शानदार हैंl  वही गीत के Producer- Saroj Rawat रहें है l

यह भी पढ़े ममता पंवार के नए गीत ‘हे साथिणी’ को मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें

और बात करें गीत में अभिनय से चार चाँद लगाने वाले कलाकारों की तो उत्तराखंड के उभरते कलाकार Varun Rawat & Pinki Naithani,Ravita Shah,Neha Rawat, की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी जो की दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है l गीत में दिखाया गया है की आखिर किस प्रकार एक लड़का कई सारी लड़कियों को साथ में धोखा देता है और सभी को एक ही बात कहता है की आखिर तुम ही मेरी बाबू सोना हो और जिसमें लड़कियां भी बातों के जाल में फस जाती है, और गीत पर दर्शक अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version