नेपाली रांसों गीत यूट्यूब पर हिट ! मानो न मानो हिट देने का फार्मूला अनिशा रांगड़ और केशर पंवार के पास है !

0
Nepali Ranso

कैन भरमाई से शुरू हुआ केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड़ का संगीत का सफर शानदार रहा दोनों की जोड़ी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

नेपाली रांसों गीत भी चंद दिनों में ही यूट्यूब पर आते ही अच्छे व्यूज पाने लगा है महज बीते तीन दिनों में ही गीत 1 लाख 30 हजार के पार पहुँच गया है। कहते हैं जब सितारे बुलंदियों पर हों तो हर गीत सुपरहिट होना तय है। इन दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है अनिशा रांगड़ और केशर सिंह पंवार के साथ।

जरूर पढ़ें : दूर छां विदेश बाबा जी गीत का वीडियो रिलीज़ ! संजू सिलोड़ी ,शगुन के पापा के किरदार में ! देखें वीडियो

कैन भरमाई गीत सुपरहिट रहा जिसके बाद हिट गीतों का सिलसिला दोनों ही गायकों ने जारी रखा,छल कपट,रुकमणी तेरा ठुमका,कैन भरमाई 2 गीत भी ऐसे ही यूट्यूब पर आते छा गए।

पढ़ें हर खबर : एक नजर में रुहान संग दिखी प्राची पंवार !कमली फिल्म के बाद पहला ऑफिसियल वीडियो !

आर्यन फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ नेपाली रांसों गीत भी गीतकार की अलग रचना को दर्शाता है,गीत को संगीत रणजीत सिंह ने दिया है। प्रोमोशनल वीडियो में केशर पंवार के साथ अनिशा रांगड़ भी खुलकर अपने गीत का आनंद लेते दिखाई दी।इतने सुपरहिट गीत देने के बाद मानो ऐसा लगता है हिट का फार्मूला इन दोनों के पास ही है।

Hillywood News
Rakesh Dhirwan

Exit mobile version