युवा गायक केशर सिंह पंवार और युवा गायिका अनिशा रांगड़ की जोड़ी हिट सॉन्ग देने वाली जोड़ी बन चुकी है।कैन भरमाई से शुरू हुआ इनका सफर लगातार जारी है और लगातार कई गीत दोनों ही कलाकारों ने साथ में गाए हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं, और अब इनकी तिगड़ी में रिलीज हुए नए गीत ने भी कर दिया कमाल l
यह भी पढ़े : रोहित चौहान का Chori Chandra गीत कर रहा ट्रेंड, लोगों के सिर चढ़ रहा गीत
आपको बता दें की Rc Music House के बैनर तले नया गीत Chating Setting रिलीज हो गया है जिसको उत्तराखंड के सुपरहिट गायक केशर पंवार और अनिशा रांगड़ और ममता पंवार की आवाज में गाया गया है उत्तराखण्ड संगीत जगत को भी यूट्यूब ने ऐसी कई बेहतरीन प्रतिभाएं दी हैं जिनमें केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड़ का नाम भी शामिल है ,दोनों की जुगलबंदी में कैन भरमाई गीत रिकॉर्ड किया गया था जो इतना सुपरहिट रहा कि दोनों ही युवा गायकों को इस गीत ने संगीत जगत में पहचान दिलाई। संगीत के प्रति रूचि और अपनी मेहनत एवं लगन से आज ये इस मुकाम तक पहुंचें हैं और इनका हर एक गीत सुपरहिट हो जाता है l
यह भी पढ़े : आय दिन मिलियनों का आकड़ा पार कर रहा है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपर-डुपर हिट गीत क्रीम पौडरा
अपनी रचनाओं से केशर सिंह पंवार ने सभी का ध्यान खींचा है हालांकि उनके इस गीत की रचना उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाए बैठी गायिका ममता पंवार ने की है जिसके बोल काफी सुंदर लिखें गए है l और अब ममता पंवार के रचे इस गीत के चलते केशर सिंह पंवार और अनीशा की जोड़ी एक बार फिर चर्चाओं में है ,उन्होंने एक बार फिर दर्शकों को अपनी जुगलबंदी के प्यार से भरमा दिया है l
यह भी पढ़े : ओम तरोनी पर चढ़ा प्यार का बुखार, गाने मे यूं बंया की अपनी फीलिंग्स
वही बात करे इस नए गीत में स्टारकास्ट की तो इस गीत में हाल ही में शोसल मिडिया के जरिए लाइट में आए Rajendra Chauhan, Ravita Shah और Kashvi Chauhan की जोड़ी को पर्दे पर उतारा गया है जिन्होंने अपने अभिनय से गीत को काफी हद तक अलग रूप दिया है l साथ ही इस गीत में अपना संगीत Vicky Juyal के द्वारा दिया गया है और रिधम Subhash Panday के द्वारा दिया गया है l वही गीत के Director -Sandy Gusain रहें जबकि गीत के Producer Rajendra Chauhan है l
यहां सुने नया गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।