आजकल यूट्यूब में रोज नए गाने रिलीज होते है लेकिन कुछ गाने ऐसे होते है जो रिलीज होते ही लोगो की जुबान पर चढ़ जाते है। लोगो के दिलो में जगह बना चुकी अनिशा रांगड़ जिसके गाने आजकल हर पहाड़ी की जुबान पर बने हुए है,और अब यूट्यूब में अनिशा रांगड़ व Mahaveer Bisht की जुगलबंदी में आया नया गीत ‘है रोशनी’ (Hay Roshni) रिलीज हो गया है l
यह भी पढ़े : रिलीज से पहले ‘टिहरी की नथुली’ गीत का प्रोमो आया सामने, जाने कब होगा रिलीज
आपको बता दें की अनिशा रांगड़ और Mahaveer Bisht की टना टन जुगलबंदी में नया गीत ‘है रोशनी’ (Hay Roshni) हाल ही में रिलीज किया जा चूका है l जिसको Geet Ganga Production के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया गया है l यह गीत लव सॉन्ग के पैटर्न पर आधारित है जिसमें अपना शानदार संगीत व मिक्सिंग मास्टरिंग का वर्क Jyoti Prakash के द्वारा किया गया है जबकि गीत को विजय पंत के द्वारा प्रोडूयस किया गया है l
यह भी पढ़े : नैनीताल में शूटिंग के दौरान घायल हुई ऊ अंटावा गर्ल, रोकनी पडी शूटिंग
साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मॅट के तौर पर जारी किया गया है l वही दोनों गायकों की जुगलबंदी में आया यह लव सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचाए जा रहा है और दर्शकों की जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं बटोरे जा रहा है l
यहां सुने गीत –