मिलियन क्लब में शामिल अनिशा-केशर का रंगीलों दुपट्टा, पहली लाइन ही खींच गई दर्शकों का ध्यान

0
242

ak film के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से हाल ही में रिलीज हुआ गीत रंगीलों दुपट्टा, लगातार अपने लोकप्रियता दर्शकों के बीच बनाए हुए है, लोगों के बीच इस गीत का खुमार इस कदर है कि रिलीज होने के कुछ महीनों में ही इस गीत का 1 मिलियन बार देखा जा चुका है l 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के ऊखीमठ का ओंकारेश्वर मंदिर, जानिए क्यों शिव भक्तों के लिए खास है ये जगह

अनिशा रांगड़ और केशर पंवार जो अपनी  बेहतरीन गायिकी से उत्तराखँड संगीत जगत मे काफी लंबे समय से राज कर रहे हैं, राज ही नहीं बल्कि अपने चाहने वालों के दिलों को खुश रखने के लिए अपने जबरदस्त गीत लेकर आते रहते हैं, उनके गीतो की खासियत ये रहती है कि उनके गीत रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर बैठ जाते हैं, उनके इन्हीं गीतों में कई  नाम शामिल है, लेकिन एक गीत जो कुछ महीने पहले रिलीज हुआ वह लगातार लोकप्रियता बटोरने में लगा जी हां में बात कर रही धमाल मचाए जा रहें गीत रंगीलों दुपट्टा l

यह भी पढ़े : DK ARYA के नए कुमाऊंनी गीत ‘ब्योली चेछि’ का टीजर आउट, जानिए कब होगा रिलीज

वही आपको बता दें की उनके इस गीत में उत्तराखंड के उभरते संगीतकार शैलेन्द्र शैलू के द्वारा संगीत दिया गया जिन्होंने अपने शानदार संगीत के चलते गीत को अलग आसमान में उतार दिया है l वही गीत की खास बात बताए तो इस गीत को प्रोमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच जारी किया है और इसमें भी दर्शको का ढेर सारा प्यार देखने को मिला l गीत के बोल ठेठ पहाड़ी शब्द में लिखें गए थे जिन्हे दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया गया है और अब गीत मिलियन क्लब में पहुंच गया है और जिस तरीके से गीत प्रति दिन अपना जलवा बिखेर रहा है उस बात को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गीत जल्द ही नम्बर वन पर अपनी जगह बना सकता है l

यहां ले गीत रंगीलों दुपट्टा का आंनद –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।