उत्तराखंड संगीत जगत में बहुत कम समय में अपना नाम बनानी वाली अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी आज उत्तराखंड में वो पहचान बना चुकी है कि यहां मौजूद हर एक इंसान आपको उनके गीतों पर ही झूमता नजर आएगा अब चाहे वो सोशल मीडिया पर हो या फिर कोई फंक्शन, इसी कड़ी में इन दिनों इनका एक गीत काफी धमाल मचाए हुए है, जिसने रिलीज होने के बाद से ही अलग ही तबाही मचाई हुई है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हाइप मार रहा प्रिंस प्रताप का नया सॉन्ग, क्या आपने देखा?
अपने एक से बढ़कर एक गीतों से सभी को दीवाना बनाने वाली यह जोड़ी मौजूदा समय में उत्तराखंड की हिट जोड़ी में से एक है, उत्तराखंड में हर फंक्शन में इनके गीतों की डिमांड रहती है और अब तो आलम यह है कि जब भी इनका कोई गीत रिलीज होता है तो आते ही लोग आतुर होकर उसे देखने के लिए टूट पड़ते हैं, जिससे उनके गीत बेहद कम समय में ही व्यूज का वो आंकड़ा पार कर लेते हैं जो सभी को हैरान कर जाता है, जो उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत यूटिलिटी को लेकर भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: डीजे पर हर किसी की पसंद बना यह पहाड़ी गीत जिसे सुनकर आप भी लगाएंगे ठुमके
यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले आए इस गीत ने पहले तो कम समय में ही लाखों का आंकड़ा पार किया फिर देखते ही देखते मिलियन के सफर को भी फतेह कर डाला, जो सफर लगातार बना हुआ है, बता दें गायिकी के साथ इस गीत के लेखक भी केशर पंवार रहे हैं, वी केश भारद्वाज ने इस गीत को काया पलट संगीत दिया है, जिसे सुन हर कोई बस इस गीत में खुद को मदहोश महसूस कर रह है.
यह भी पढ़ें: शहर की चकाचौंद छोड़ पहाड़ का रास्ता नाप रही लड़कियां, यहां देखें एक झलक
वहीं बता दें वीडियो में प्रशांत गगोड़िया और शिवानी भंडारी मुख्य भूमिका में नजर आई, गायकों वा कलाकार का जबरदस्त मेल इस गीत में बखूबी देखने को मिला जो इसके हिट होने का कारण भी रहा, साथ ही बताते चले इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने किया है, वा Prakash Gusain, Suresh Prasad इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।