अनिशा- जय प्रकाश की जुगलबंदी में ‘5G बल्द’ रिलीज, आते ही वायरल हुआ गीत

0

अपनी आवाज पर पूरे उत्तराखंड को थिरकाने वाली अनिशा रांगड़ एक बार फिर सभी के बीच नया धमाका लेकर हाजिर हो गई है, इस गीत का टाइटल जितना मजेदार है उससे भी जबरदस्त यह गीत है जो रिलीज होते ही सभी की जुंबा पर चढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: करिश्मा-रूहान की जुगलबंदी ने इस गीत में डाली जान, दिव्या के अंदाज पर फिदा हुए दर्शक

यमुनोत्री फिल्म्स से उनके इस नए गीत को रिलीज किया गया है, जिसमें अनिशा रांगड़ के साथ जय प्रकाश ने अपनी आवाज का साथ दिया, इस गीत को गाने के साथ लिखने का कार्य भी जय प्रकाश द्वारा किया गया है, मजेदार रचना पर तैयार इस गीत को 5G Bald नाम से दर्शकों के सामने लाया है.

यह भी पढ़ें: शहर की चकाचौंद छोड़ पहाड़ का रास्ता नाप रही लड़कियां, यहां देखें एक झलक

इस गीत को वीरेंद्र पंवार ने अपने संगीत से सजाया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन प्रदीप चमोली ने किया है, वा प्रकाश गुसांई और सुरेश प्रसाद इसके निर्माता रहे हैं, गीत को दर्शकों के बीच प्रमोशन वीडियो फॉर्मेट में परोसा गया है, डीजे की धुन से सजा यह गीत आपके फंक्शन का हिस्सा बनने को एक दम तैयार है, जो आपको खूब थिरकाने वाला है.

यहां देखें पूरा वीडियों:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version