अनिशा-अरविंद की जुगलबंदी में खूब छाया ‘सजीली मुखुड़ी’ गीत, आप भी देखें

0
460
अनिशा-अरविंद की जुगलबंदी में खूब छाया 'सजीली मुखुड़ी' गीत, आप भी देखें

अपने गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अनिशा रांगड़ का एक और बेहद खूबसूरत गीत सजीली मुखुड़ी रिलीज हो गया है, इस गीत में अनिशा के साथ Arvind Raj Sunwal की बेहतरीन जुगलबंदी सुनने को मिली है, जिसे भारी संख्या में दर्शक पसंद कर रहे हैं, वा प्रतिक्रियाओं के जरिए अपना बेशुमार प्यार भी लूटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नया पहाड़ी गीत ‘मंगलू मामा ‘ हुआ रिलीज, मजेदार कॉन्सेप्ट ने जीता दिल

Maa Jwalpa Music यूट्यूब चैनल से sajili mukhudi गीत को रिलीज किया गया है, इस गीत में स्वर देने के साथ लेखन कार्य भी अरविंद राज सुनवाल ने किया है, जिसका जबरदस्त संगीत शैलेंद्र शैलू ने तैयार किया वा विक्की जुयाल द्वारा इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग की गई है.

यह भी पढ़ें: सब पर भारी पड़ रही अनिशा-केशर की जोड़ी, झोली में आया एक और हिट

सूर्यापाल श्रीवाण के फिल्माएं इस गीत की वीडियो में आपको शुभम आर्या के साथ सोनम ठाकुर की जोड़ी देखने को मिलेगी, क्योंकि इन दिनों उत्तराखँड संगीत जगत में नए कलाकारों का भी बोलबाला देखने को मिल रहा है, ऐसे में प्रोड्यूसर भी अपने गीतों में अपनी पहली पसंद इन्हें ही रखते हैं, जो कि इस गीत में भी देखने को मिला, जहां सुभम और सोनम ने अपनी अदाकारी से लोगों को इस गीत के आखिर तक बने रहने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हाइप मार रहा प्रिंस प्रताप का नया सॉन्ग, क्या आपने देखा?

साथ ही आपको बता दें इस गीत में आपको Satish Oliver की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, विक्रांत मिश्रा इसके संपादक रहे हैं, तो वहीं सरोज रावत वा सैंड़ी थपलियाल ने निर्माता की भूमिका निभाई है, दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं जहां लोग भर भरकर गीत की तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।