अनिशा और हरीश का नया गीत रिलीज, पहाड़ में धान रोपाई का दिखा खूबसूरत नजारा

0

उत्तराखंड, जहां के लोग खुशी मनाने और नाचने गाने का मौका ढूंढ ही लेते हैं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जब धान की रोपाई होती है तो खेत गीतों और हुड़के की थाप से गूंज उठते हैं, ऐसे कई गीत हैं जो रोपाई के लिए प्रसिद्ध हैं उन्हीं में से एक नाम अब हरीश रानाकोटी और अनिशा के नए गीत Bajna Shail का भी शामिल हो गया है, जिसने वातावरण बड़ा ही खुशगवार बना दिया है.

यह भी पढ़ें: जय कुरियाल का मां सुरकंडा पर गढ़वाली भजन रिलीज, आवाज की हो रही तारीफ

Rc Music House यूट्यूब चैनल से उनके इस गीत को रिलीज किया गया है, हरीश रानाकोटी का लिखा यह गीत है जिसमें आपको हरीश के साथ अनिशा रांगड़ की आवाज का जादू देखने को मिलेगा, गीत में  उत्तराखंड में रोपाई लगाने का खूबसूरत दृश्य दिखाया गया है जो पहाड़ के प्रति प्यार को और भी बड़ा रहा है, वीडियो में राम सिंह पंवार और अंजलि सेमवाल मुख्य किरदार में रहे जिसमें शिवानी सह कलाकार की भूमिका में दिखी.

यह भी पढ़ें: ठेकेदारी ड्रामा वीडियो रिलीज़,दिगंबर और पिंकी के अभिनय ने जीता दर्शकों का दिल। 

बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी गांवों में आज भी सामूहिक रूप से धान की रोपाई की समृद्धशाली परंपरा कायम है, ग्रामीण महिलाएं बारी-बारी से एक-दूसरे के खेतों में रोपाई करती हैं, इससे जहां काम का बोझ कम हो जाता है, वहीं आपसी सद्भाव भी बना रहता है, जो आपको बाजणा सैल गीत में भी बखूबी देखने को मिलेगा, गीत का संगीत वीरेंद्र पंवार ने तैयार किया है, गीत का फिल्मांकन विकास कोटनाला ने किया है, नवी बर्थवाल इसके निर्माता रहे हैं, जिसे प्रोड्यूस संदीप चौहान वा अजीत सजवाण द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version