यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा अनिल का यह जागर

0
266

उत्तराखंड में जब भी कोई जागर की नई रचना आती हैं तो श्रोता बड़े प्रेम से इस रचना का आनंद लेते हैं,लोकसंगीत के क्षेत्र में जागर अलग महत्व रखते है ,यहाँ के जागर,पंवाड़ों को देश दुनिया में अलग पहचान मिली और देवभूमि की लोकसंस्कृति की महक पूरी दुनिया में फैली,जागर शैली पर आधारित एक और रिलीज़ हुआ है।

यह भी पढ़े : इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

Anil Doriyal अपने जागरों से उत्तराखंड का संगीतमय इतिहास रच रहे हैं,किसी भी कथा का जब इतना सुन्दर वर्णन होगा तो श्रोता आसानी से अपने इतिहास को समझ जाएगा, जी हां Fyoli films के बैनर तले नया जागर Bhula Kumaeya रिलीज हुआ है जिसे Anil Doriyal के द्वारा रचा गाया गया है और Surendra Koli के शानदार संगीत ने उसे और भी जबरदस्त बनाया है l

यह भी पढ़े : पहाड़ियों में भी दिखा आई फ़ोन का चस्का, हदपार करता वीडियो वायरल

Anil Doriyal समय समय पर उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को संजोने का उम्दा काम कर रहें है,जिसका सुन्दर उदाहरण आप 2 दिन पहले जारी हुए इस जागर में देख सकते है l दर्शकों के द्वारा जारी हुए इस भजन पर शानदार शानदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है l और भगवान के जय जयकारे लगातार दर्शकों के द्वारा लगाए जा रहें है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।