सोशल मीडिया पर इन दिनों कब कौन सी वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. फिलहाल यूजर्स को अटपटे और मनोरंजन से भरे रोमांचक वीडियो काफी पसंद आते हैं. ऐसे में बीते दिनों “lovely apple ku phone” सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाते देखा गया था. जिसके बाद मार्केट में एप्पल की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी क्योंकि भई युवाओं को रील्स जो बनानी थी l
यह भी पढ़े : टमाटर के यह चार इस्तेमाल आपके चेहरे को दे सकते है एक अनोखा निखार, जानिए तरीके
फिलहाल अब सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के रॉकस्टार कहें जाने वाले संजय भंडारी का “lovely apple ku phone” गीत आय दिन वायरल होता दिख रहा है ,श्रोताओं को लवली और उसको गिफ्ट हुआ एप्पल का फोन काफी रोमांचित करते नजर आ रहा है, इसी के साथ ही संजू सिलोड़ी का पोपट बनता अंदाज अब तक के सभी पोपटों से पूरी तरह अलग है. और इंस्टाग्राम में एक्टिंग के जोशीले अंदाज में तरह तरह की रील्स को देख खुद सिंगर्स संजय भंडारी दंग रह गए है l
यह भी पढ़े : दिन पड़े कम व्यूज ले गया आंकड़ा, आवाज और एक्ट रहा दमदार
बता दें संजय भंडारी का यह गढ़वाली गीत मिलियन क्लब में शामिल हो चूका है और आय दिन इंस्टा रील्स में धमाल मचाए जा रहा है या यूं कहें इस संजय के इस गीत के बाद सेब विक्रेताओं के भाग खुल गए क्योंकि हर दूसरा इंस्टा यूजर्स हाथ में एप्पल लिए गीत में अपने ठुमके लगाता नजर आ रहा है गीत के बोल बेहद शानदार रहें है जिसके चलते गीत में न केवल युवाओं के बल्कि बुजुर्गों के भी बराबर ठुमके लगते नजर आ रहें है l बता दें संजय भंडारी अब युवाओं के दिलों में एकतरफा राज करने लगे है गीत के साथ अब उनकी कोई भी सामान्य वीडियों दर्शकों के लिए तोहफा साबित हो रही है और उसका वायरल होना तो सरल बात है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें-