बाॅलीवुड के शहशांह ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डाॅक्टरों को कहा थैंक्स
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को तरह तरह से जागरूक किया जा रहा है सोशल मीडिया में एक्टर से लेकर राजनेता तक हर कोई लोगों को अपनी बातों से जागरूक कर रहा है, और उन लोगों को भी सलाम कर रहे हैं जो लोग इस संकट की घड़ी में लोगों की जान बचा रहे हैं। अगर बाॅलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन की बात करेें तो ये सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और खासकर उन पलों में जब देश में कोई दुखद घटना होती है।
सुप्रीम कोर्ट का देश की जेलों में कैदियों के लिए बड़ा फैसला
इस कोरोना के चलते अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए बीते हुए कल जनता र्कफ्यू पर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। अमिताभ बच्चन ने सोमवार को करोना वायरस के चलते अपनी जान को जोखिम में डालने वाले डाक्टरों का शुक्रिया अदा किया है। बिग बी ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक नर्स मास्क लगाये हुए हैं और उसकी गोद में भारत का नक्शा है फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी की बनाई हुई पेंटिग है और साथ ही इस पिक्चर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा उन्हें सम्मान, उन्हे आदर, उन्हें नमन करने के लिए जिन्होंने सभी परिस्थितियों में काम करना जारी रखा है।
T 3479 – to honour to respect to bow to them .. all that have continued to work in extenuating circumstances .. ???????????? pic.twitter.com/DfhBUosjts
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2020