सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पुलवामा आतंकी हमले के बाद बहुत दुखी हैं | इस दुःख के घडी में उन्होंने शहीद जवानो के परिवारों को आर्थिक मद्द देने का फैसला लिया है , इससे पहले भी अमिताभ उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानो के कर्जा माफ़ करने में मद्द कर चुके हैं | उन्होंने 5.5 करोड़ की मद्द की थी |
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अमिताभ बच्चन बहुत दुखी हैं, इस समय पूरा देश आक्रोशित हैं, हर कोई इस हमले के बाद सदमे हैं .देश ले लोग शहीदों के परिवार को अपनी तरफ से मद्द करने शुरुवात कर चुके हैं , सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शहीदों के परिवार को आर्थिक मद्द देने का निर्णय लिया है | अमिताभ हर जवान के परिवार को 5 – 5 लाख रुपये कुल मिला कर २ करोड़ की मद्द करेंगे |
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि अमिताभ हर शहीद जवान के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मद्द करेंगे फिलहाल यह प्रक्रिया किस तरह होगे उस पर चर्चा की जा रही है | अभिताभ पहले भी इस तरह की मद्द कर चुके हैं | यूपी के किसानो को भी कर्जा माफ़ी में उन्होंने 5.5 करोड़ की मद्द की थी | इस मद्द की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी थी |
बता दी 14 फ़रवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF की बस में हमला हुवा था जिसमे 40 जवान शहीद हो गए थे | इस हमले ने पूरे देश को सकते में ला दिया है | आम जनता के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और सरकार से बदला लेने की अपील की है |
आप सभी से निवेदन है शहीद परिवारों की मद्द के लिए आगे आयें |