बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अक्सर अपने फैंस को हंसाने और उन्हें मोटिवेट करने लिए कई मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अमिताभ की इस खूबी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इसी बीच अमिताभ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। बिग बी (Big B) द्वारा साझा किए एक इस वीडियो में एक विदेशी शख्स भेलपुरी बेचते हुआ नजर आ रहे है। शख्स के वीडियो को शेयर करते हुए उसपर ट्वीट किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल (viral) भी हो रहा है।
नन्दु मामा की स्याळी को छेड़ने पर पिटा आशिक, वीडियो हुआ रिलीज़
bhery bhel done 🤣 https://t.co/xMNpRT8ZCe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019
आपको बता दें कि अमिताभ की यह वीडियो लंदन के ओवल में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) के लिए रविवार को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेडियम के बाहर एक विदेशी बिल्कुल इंडियन स्टाइल में भेलपुरी बना रहा है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में भेलपुरी बेच रहा शख्स बता रहा है कि उसने कोलकाता में इसे बनाना सीखा था।
नन्दु मामा की स्याळी को छेड़ने पर पिटा आशिक, वीडियो हुआ रिलीज़
सोशल मीडिया पर आई इस वीडियो को जैस्मिन जानी नाम की महिला ने इस वीडियो को शेयर करते हुएए अमिताभ बच्चन को टैग किया। जिसपर अमिताभ ने रिएक्शन देते हुए लिखा है कि ‘भेरी भेल डन।’ साथ ही साथ अमिताभ ने लॉफिंग इमोजी भी बनाई हुई है। बिग बी का कमेंट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
‘कैन भरमाई’ फेम अनिशा रांगड़ का संक्षिप्त परिचय, देखिये ये रिपोर्ट
अशोक नेगी की रिपोर्ट