आदमी जिंदगी की राहों में कई बार निराश हो जाता है, और कहा जाता है कि कठिन राहों में अच्छी किताबें-कविताएं तथा गीत-संगीत आदमी में इस परिस्थिति से बाहर निकलने का सुनहरा जज्बा भरते हैं, उत्तराखंड संगीत में ऐसे कई गीत हैं जो आपको कड़ी परिस्थियों को पार करने में ढेर सारी हिम्मत देते हैं, उन्हीं खूबसूरत गीतों के गुलदस्ते में एक नाम अमित वी कपूर वा बीना बोहरा के नए गीत ‘छलारी’ का भी शामिल हो चुका है जिसे Y-Series Production यूट्यूब चैनल से आप सभी के बीच पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: अमित सागर की गढ़वाली ग़ज़ल ब्वे -बुबा मॉडर्न समाज की हकीकत है,जरूर सुनिए।
उत्तराखंड संगीत जगत में मशहूर संगीतकार के साथ साथ, बेहतरीन अभिनेता एवं गायक के तौर पर पहचान रखने वाले अमित वी कपूर के इस नए गीत छलारी में आपको उनकी इन सभी प्रतिभाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा, तो वहीं गायिकी में उनका साथ देने वाली Beena Bhora की दिलकश आवाज ने गीत को चार चांद लगाने का काम किया है, बता दें बीना बोहरा वो गायिका हैं जिनकी आवाज की मिठास हर गीत में रौनक ले आती है, यही कारण है कि उनके गीतों को सुनने की हसरत दर्शकों के दिलों में बेसब्री से रहती है.
यह भी पढ़ें: तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो
दीपक नौटियाल के लिखे इस गीत के वीडियो में Amit V Kapoor के साथ Divya Negi वा Shobhna Rawat मुख्य भूमिका में दिखी, जिन्होंने अपनी अदाकारी से बेहद खूबसूरत ढंग से इस कॉन्सेप्ट को सभी के समाने पेश किया है, गीत की कहानी में दिखाया गया है कि अभिनेत्री की खडूस आंटी किस तरह दोनों को एक नहीं होने देती है, क्योंकि उन्हें गाने बजाने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं, गीत को पूरा देखने वाले दर्शकों को इसका कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है जिसका अंदाजा कमेंट बॉक्स पर मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगाया जा सकता है, बता दें Yuvi Negi Yuddhveer की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, तो वहीं Mohd. Ansar और Purshottam Chamola इसके संपादक रहे हैं.
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।