हिट गीतों के बाद अब पेश हुई अमित सागर की हिट गजल

0

उत्तराखंड संगीत जगत के रॉकस्टार गायक अमित सागर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं,इन्होंने उत्तराखंड के चैती गीत ‘चैत्वाली’ को पूरे विश्व में पहुँचाया और अब गढ़वाली गजलों को नया आयाम दे रहे हैं,इससे कोई परहेज नहीं है कि अमित उत्तराखंड के गजल सम्राट बन चुके हैं, जिसका उदाहरण आप देख सकते है l 

यह भी पढ़े : जन्मदिन के खास अवसर पर दक्ष कार्की का दर्शकों के लिए खास तोहफा, देख हैरान फैंस

अमित सागर उत्तराखंड के इकलौते गायक हैं जो गढ़वाली गजल को मंच दे रहें है बेहतरीन गीतों की कड़िया पेश करने के बाद अब लोकगयाक बेहतरीन गढवाली गजले भी ला रहें है जिनको सुन दर्शक एक बार फिर गायक की सराहना करने दे नहीं रुक रहें है l बता दें गायक ने हाल ही में नई गजल ‘Man Ki Baat‘ को गाया है जिसकी बेहतरीन रचना – Jagmohan bisht के द्वारा की गई है l

यह भी पढ़े : प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत

गजल ‘Man Ki Baat’ में गायक ने आवाज के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत भी दिया है जिसमें  उनका साथ Pt. Mohan singh Rawat,- Pankaj Nath, Janendra Bass , Pankaj Kohli  के द्वारा बेहतरीन ढंग से दिया गया है l गायक ने इस गजल को एक सफ्ताह पूर्व अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले साझा किया है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version