चैता की चैत्वाल, फुर्र घिंडुड़ी पधनु का छाजा, जीरी झुमैको, जैसे कई गीतों से आप सभी के दिलों पर घर करने वाले उत्तराखंड के सुर सागर अमित सागर एक बार फिर अपने नए धमाकेदार गीत को लेकर हााजिर हो गए हैं, उनका यह गाना उनके अन्य गीतों से बेहद अलग होने के साथ मजेदार भी है, जो आपको जरूर पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें: रातोंंरात करोड़पति बने संजय भंडारी, Muthu Lala वीडियो में जाहिर की खुशी
कहते हैं ‘अपने आज में इस कदर डूबकर मेहनत करो की जब उभरो तो फिर सबसे अलग निखरो’ यह शब्द उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक अमित सागर पर एक दम सठीक बैठते हैं, जो भले ही गिने चुने गाने लेकर आते हैं लेकिन जब आते हैं तो फिर बवाल मचा देते हैं, उनके गानों में कभी आपने उत्तराखंड की संस्कृति कूट-कूटकर देखी होगी, यह फिर डीजे की धमाचौकड़ी, उनका हर अंदाज दर्शकों को भा जाता है, चैता की चैत्वाली” गढ़वाली गाने से सबके दिलों मे अपनी छाप छोड़ने वाले, उत्तराखंड के सुर सागर अमित सागर अब एक और गढ़वाली गाना लेकर अपने प्रशंसको के बीच आ गए हैं, Hello Hi नाम से जारी हुए इस गाने को आप उनकी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल Amit Saagar पर देख सकते हैं, आगे बताते हैं यह गाना उनके अन्य गीतों से कितना अलग है.
यह भी पढ़ें: सूर्यापाल श्रीवाण ने किया नया धमाका, रिलीज होते ही तहलका मचा रहा गीत
Ganesh Viran के लिखे इस गाने को अमित सागर के साथ अनिशा रांगड़ ने अपने आवाज दी है, उनका यह गीत प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संवाद पर आधारित है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से मॉल में चलने के लिए मना रहा है, तो वहीं बहुत ही प्यारे अंदाज में प्रेमिका इसका जवाब देती दिखी, उनका यही प्यारा अंदाज दर्शकों के मन को खूब भा रहा है, जिसके चलते इस गाने को बड़ी संख्या में लोग देख भी रहे हैं, और अपना प्यार दे रहे हैं, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुआ यह गीत लगातार व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़े हुआ है.
यहां देखें पूरा गीत: