उत्तराखंड संगीत जगत में सुपरहिट गीतों में अपनी पहचान बनाने वाला अमित सागर का गीत चैत्वाली देश विदेश में धूम मचा चुका है,अब खबर है कि जल्द ही चैत्वाली 2 आने वाला है।
यह भी पढ़ें: रोमांटिक गीत तेरु मेरु मिलणु का वीडियो रिलीज़,फिल्मांकन एवं लोकेशन दर्शकों को आया पसंद।
हिलीवुड न्यूज़ से खास बातचीत में चैत्वाली फेम लोकगायक अमित सागर ने बताया कि इन दिनों वे अपने सुपरहिट गीत चैत्वाली के पार्ट 2 के निर्माण कार्य में व्यस्त हैं,चैता की चैत्वाली उत्तराखंड के सुपरहिट गीतों में से है,इस गीत ने वर्ल्ड वाइड नाम कमाया।
यह भी पढ़ें: सिल्की रका प्वां वीडियो हुआ रिलीज़,आशीष,निकिता की खूब जमी जोड़ी।
स्वर्गीय चंद्र सिंह की रचना को जब अमित सागर ने आवाज दी और युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल ने इसे संगीत से सजाया तो जिसने भी ये धुन सुनी बिना थिरके खुद को रोक न पाया, यूट्यूब की दुनिया में इस गीत को वीडियो फॉर्मेट में 28 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं इसके ऑडियो को 19 मिलियन श्रोताओं ने सुना है।
यह भी पढ़ें: कोरोना जागरूकता को लेकर लघु फिल्म प्रतियोगिता में टीम मंगतू की फिल्म हो रही तेजी से वायरल
अमित सागर के अनुसार चैत्वाली 2 पहले पार्ट की तरह ही आंछरी जागर होगा,और दर्शकों को इसी साल को ये गीत सैगात स्वरूप भेंट होगा,इस गीत का अमित सागर के प्रसंशकों को बेसब्री से इन्तजार है,अब देखना होगा अमित सागर कब इस गीत को दर्शकों के हवाले करते हैं। फ़िलहाल आप और हम चैत्वाली गीत का आनंद लेते हैं।
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।