उत्तराखँड के उभरते हुए गायक अमित खरे जो कि अपने विभक्त गीतों के लिए जाने जाते हैं, उनके हर गीत दर्शकों के दिलो मे बसते हैं, उसी तरह इन दिनों उनका Maya Ku Pujari गीत खूब वायरल होता दिख रहा है, उनका यह गीत जिस किसी ने भी सुना बस प्यार मे रंगना चाहा.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया कुमाउनी गीत ‘गंगोलीहाट म्याल’, सोनू की आवाज ने मचाया धमाल
प्यार मे डूबे युवाओं की पसंद बने अमित खरे, जिनके प्यार भरे गीत अक्सर इन आशिकों को छू जाते हैं, भामा मेरी, काला रतन जैसे कई जबरदस्त गीतों से दर्शकों के बीच माहौल बनाने वाले अमित खरे का इन दिनों Maya Ku Pujari जमकर वायरल हो रहा है, हाल ही रिलीज हुआ उनका यह गीत आज हर दूसरे आशिकों की जुंबा पर सुनने को मिलता है, अमित खरे के गीत ठंड मे गर्मी बढ़ाने का काम करते हैं, जिन्हें हर उम्र के दर्शक पसंद भी करते हैं, और ना केवल पसंद करते हैं, बल्कि खुद को गीत को गुनगुनाने से नहीं रोक पाते.
यह भी पढ़ें: उत्तरैणी की शुभकामनाओं के साथ रिलीज हुआ दक्ष कार्की का नया गीत, आवाज की हई तारीफ
वहीं बात करें उनके इस गीत की तो इस गीत मे अमित के साथ अनिशा रागंड़ की आवाज का भी अलग रूपरंग देखने को मिला उनके इस अंदाज को भी लोगों ने पसंद किया, साथ ही इस गीत मे मौजूद स्टार कास्ट ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया था, वीडियो में आकाश नेगी के साथ शिवानी भंडारी की जोड़ी देखने को मिली, दोनों के रोमांस ने इस वीडियो मे चार चांद लगाए थे, यमुनोत्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी हुआ यह गीत लगातार लोगों की पसंद बना हुआ है.
यहा देंखे पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए