उत्तराखंड संगीत जगत को अनेक सुपरहिट गीत देने वाले युवा गायक अमित खरे का एक और खूबसूरत गीत रिलीज हो चुका है, यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है, संगीत के साथ ही दर्शक वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं, तो वहीं अमित खरे अपनी गायिकी से संगीतप्रेमियों के बीच अपनी छाप छोड़ रहे हैं, आगे आपको बताते हैं आखिर गीत में क्या खास है जो हर तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्यपाल श्रीवाण ने रिलीज़ किया रुम झुम वीडियो,लव स्टोरी का दिखा अलग कांसेप्ट।
अमित खरे उत्तराखंड के वो गायक हैं जो भले ही कम गीत लेकर आते हैं, लेकिन जब भी आते हैं दर्शकों के प्यार का सालभर का कोटा अपने नाम कर जाते हैं, उनका हर एक गीत इस बात सबूत भी है, भामा मेरी गीत से सभी के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते अमित खरे का नया म्यूजिक वीडियो स्वाणि सी मुखड़ी भी बेहद जबरदस्त है, जिसमें गायकों से लेकर कलाकार सब एक से बढ़कर एक हैं ऐसे में सभी का एक साथ एंट्री करना किसी धमाके से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: जौनसारी गीत ‘फोटो देंणी खेंची’ की मची धूम, दिखी रेशमा की आवाज की जादूगरी
स्कूल वाले एकतरफा प्यार को दर्शते इस गीत में जहां अमित खरे की आवाज ने सभी के दिलों पर तीर मारे तो वहीं इसका जबरदस्त म्यूजिक पूरे इंस्टाग्राम को नचा रहा है, जहां हर कोई बस इसी गीत पर झूमता दिखाई दे रहा है, LB shivam bhatt का लिखा यह गीत है, उनके लिखे अधिकतर गीत अपने आप में हिट साबित हुए हैं, अब उनका यह गीत भी उसी कतार में शामिल होने को एक दम तैयार नजर आ रहा है, जिसका एक कारण Amit Kharre और Pratiksha Bamrara की आवाज भी बनी.
यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,अमित के साथ दिव्या का शानदार अभिनय।
वीडियो की कास्टिंग एक दम सटीक की गई है जो इस रोल में परफेक्ट दिखे, नताशा शाह और वरूण रावत के कद, बेहतरीन स्किल्स और क्यूटनेस ने वीडियो में चार चांद लगाए, आपको बता दें Amit Kharre Musical यूट्यूब चैनल से गीत को रिलीज किया गया है, गौरव रावत की कोरियोग्राफी आपको इस गीत में देखने को मिलेगी, जिसे अंजलि कैंतुरा की डायरेक्शन में तैयार किया गया है, इस खूबसूरत गीत का देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।