अमीर का त्वैथे देखणू रौलू गीत बना श्रोताओं की पसंद, आप भी देखें

0
अमीर का त्वैथे देखणू रौलू गीत बना श्रोताओं की पसंद, आप भी देखें

हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) से रिलीज हुए गीत त्वैथे देखणू रौलू (Twethe Dekhdu Roulu) दर्शकों की पंसद बन रहा है, इस म्यूजिक वीडियो में अमीर सत्यार्थी(Amir Satyarthi) ने स्वर दिए हैं, यूट्यूब में इस गीत को अभी तक कई दर्शक देख चुके हैं.

यहं भी पढ़ें: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।

उत्तराखंडी गायक अमीर सत्यार्थी के गीत त्वैथे देखणू रौलू को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया, यह म्यूजिक वीडियो हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज किया गया, अमीर सत्यार्थी कई उत्तराखंडी गीतों में अपने स्वर दे चुके हैं, अमीर अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी करते हैं, उनके गीत बिमला हे भग्यानी(Bimla Hey Bhagyan) एवं तेरी मुखड़ि स्वाणि (Teri Mukhdi Swani) जैंसे कई गीतों को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया.

यहं भी पढ़ें: उत्तराखंड अभिनेत्री Natasha Shah विवादों के घेरे में,चमोली परिधान का उड़ाया मजाक। 

वहीं बात करें इस म्यूजिक वीडियो के कलाकारों की तो गीत में मुख्य भूमिका में विक्की भारद्वाज एवं हिमा नेगी को कास्ट किया गया, दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है, वीडियो में दोनों की अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही है, दोनों के अभिनय के साथ-साथ खूबसूरत लोकेशन ने भी दर्शकों का समा बांधा, विक्की और हिमा कई उत्तराखंडी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. और इस वीडियो में भी दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया.

यहं भी पढ़ें: सुरकी वीडियो में विजय भारती,संगीता के दिखे जलवे,बन रहा है दर्शकों की पसंद।

बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को मुकेश बांगर ने डायरेक्ट किया है, वीडियो की बेहरतीन कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी ने की, एवं म्यूजिक डायरेक्ट संजय कुमोला ने किया है, संजय उत्तराखंड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टरों में गिने जाते हैं, इस गीत को प्रोड्यूस सुरबीर भारती काका ने किया है, वहीं संपादन मोहित कुमार द्वारा किया गया है, वीडियो को यूट्यूब में अब तक कई दर्शक देख चुके हैं.

यहं भी पढ़ें: मास्टर शुभम गैरोला का चंद्रा गीत बना हजारों दर्शकों पसंद,आप भी सुनें।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version