उत्तराखंड के एथलीटों का धमाकेदार प्रदर्शन: गोल्ड सिल्वर भरा शनिवार

0

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के एथलीटों ने शनिवार को अपना जलवा दिखाया और सोने की बारिश कर दी। मॉर्डन पेंटाथलॉन में उत्तराखंड के एथलीटों ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, उत्तराखंड मेडल टैली में सातवें स्थान पर पहुंच गया। एथलेटिक्स और पेंटाथलॉन में उत्तराखंड के एथलीटों ने कुल 8 मेडल हासिल किए, जिनमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं। यह उत्तराखंड के लिए एक गर्व का पल है और उनके एथलीटों की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है।

 

यह भी पढ़ें: कुमाउनी गीत रंगीलो पहाड़ा ने नेगी दा के गीत की याद दिला दी,देखें आप भी।

 

मॉर्डन पेंटाथलॉन में उत्तराखंड के एथलीटों ने अपना दबदबा कायम रखा और मेडलों की झड़ी लगा दी। ममता खाती ने इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने सक्षम सिंह के साथ मिलकर मिक्सड रिले की टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। ममता खाती, मोनिका और मंजू गोस्वामी की तिकड़ी ने लेसर रन टीम इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाकर गोल्डन हैट्रिक पूरी की। इसी तरह, पुरुष वर्ग में सक्षम सिंह ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

नीरज नेगी, सक्षम सिंह और लाल की तिकड़ी ने भी लेसर रन टीम इवेंट में उत्तराखंड को सोना दिलाया। सक्षम सिंह और ममता खाती ने तीन-तीन गोल्ड मेडल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पेंटाथलॉन में पदकों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, मंजू गोस्वामी और लाल ने इंडीविजुअल इवेंट में ब्रांज मेडल हासिल किए। इस तरह, पेंटाथलॉन में कुल 7 मेडल हासिल हुए।

 

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार तैयार, जानिए श्रद्धालुओं के लिए क्या है खास

 

पेंटाथलान के अलावा, एथलेटिक्स में भी उत्तराखंड के एथलीटों ने अपना जलवा दिखाया और मेडलों की झड़ी लगा दी। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि इसी इवेंट में सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

शाम को चक्काफेंक में एलेक्स थकचान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उत्तराखंड के मेडलों की संख्या में इजाफा किया। इस तरह, शनिवार को उत्तराखंड के एथलीटों ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिससे मेडल टैली में उत्तराखंड ने सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड ने अब तक कुल 60 मेडल जीते हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज शामिल हैं। यह उत्तराखंड के एथलीटों की शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।

Exit mobile version