अपने पहले मैशअप की सफलता के बाद युवा गायक अमरदीप नेगी एक और मैशअप रिलीज़ कर चुके हैं, पिछला मैशअप काफी सुपरहिट रहा था जो कि अभी तक 4.6 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पा चुका है।
मैणी,साथिया ,साँची माया जैसे गीत गा चुके अमरदीप नेगी के लिए मैशअप सुपरहिट होने से बड़ा ब्रेक मिला,जिसके बाद एक और मैशअप purvaa films यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर चुके हैं ,इस बार उन्होंने गढ़वाली और कुमाउनी गीतों का मिश्रण किया है।
नइया बौजी ,पल्या गौं की सुर्जा,रामशिरे की सुंदरा , तेरु बकी बात रूप ,गोरी मुखड़ी सजीली जैसे गीतों को अमरदीप ने अपनी आवाज में गाया है ,मैशअप वीडियो में अमरदीप नेगी के साथ नारंगा सारंगा एल्बम से चर्चा में आई निकीता बहुगुणा ने अपनी खूबसूरती एवं अदाओं के जलवे बिखेरे।
मैशअप में संगीत अशीम मंगोली ने दिया है जो कि अब मैशअप मेकर बन चुके हैं और मंगोली साब से संगीतप्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं,संगीत एवं स्वर का बेहतरीन तालमेल मैशअप में देखने को मिला ,अमरदीप नेगी एवं निर्माता जरूर इस मैशअप से भी हिट की उम्मीद लगा रहे होंगे लेकिन दर्शकों को उनका ये प्रयास कैसा लगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
मैशअप में अमरदीप गायक एवं अभिनेता की भूमिका दिखाते नजर आए वीडियो में निर्देशन की जरूर कमी खली ,अमरदीप निकिता के साथ साथ कनिका बहुगुणा ,जयदीप रावत एवं संजीव भी वीडियो में अभिनय करते नजर आए।
आनंद लीजिए अमरदीप नेगी के नए मैशअप का अन्य ख़बरों के लिए जुड़े रहिए।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan