अमन उनियाल और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में आया गीत कर गया कमाल, जानिए क्यों है खास

0
437
अमन उनियाल और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में आया गीत कर गया कमाल, जानिए क्यों है खास

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले अमन उनियाल और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में रिकॉर्ड गीत Dhol Damau Ku Mandaan रिलीज हो चुका है l  उत्तराखंड के उभरते हुए युवा गायक अमन उनियाल और अनिशा रांगड़ ने जुगलबंदी में पहली बार किसी गीत में एकसाथ आवाज दी है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखँड के हर कोने में छाया मीना का नया गीत, दर्शक बोले इनका कोई तोड़ नहीं

आपको बता दें की उत्तराखंड के युवा गायक अमन उनियाल ने ‘ढोल दमो कु मंडाण’ Dhol Damau Ku Mandaan गीत की रचना की है जिसमें उनके साथ अनिशा रांगड़ ने अपने स्वर दिए है l  वही शानदार गीत रचना के साथ ही इसका फिल्मांकन भी बेहतरीन हुआ है, यह गीत प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में तैयार किया गया जिसको हार्दिक फिल्म्स के स्टुडिओं में रिकॉर्ड किया गया है l

यह भी पढ़े : प्राची पंवार और विकाश खत्री की जोड़ी एक साथ मचा रही है धमाल

वही गीत के Editor: Tikendra Singh रहें है और गीत को  Produced जस पंवार( Jas Panwar) के द्वारा किया गया है l गीत अपने पुराने पहाड़ी वाद्य यंत्रों पर आधारित है जिसमें बताया गया है की जब हमारे पुराने वाद्य यंत्र बजते थे तो किस प्रकार देवी देवताओं का मंडाण शुरू हो जाता था l और गावों के किसी भी तीज त्यौहार में किस प्रकार से ढोल दमो का रोल होता है पुरे गीत में पहाड़ी यंत्रों की भूमिका का जिक्र किया गया है जो की एक हकीकत बात है l साथ ही साथ बताते चले इस ठेठ पहाड़ी गीत ने यूट्यूब पर रिलीजिंग के बाद से ही अपना धमाल और कमल दोनों मचा रखा है और दर्शक भी गीत को सुनने के बाद से कमेंट बॉक्स में गीत के प्रति जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहें है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।