अपने अजब-गजब गीतों से उत्तराखंड के दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाने वाले अमन नेगी सुरी जिन्हें आपने अब तक डीजे गीतों से धमाल मचाते देखा है, लेकिन इस बार अमन अपने नए गीत से दर्शकों के बीच ऐसे अलग अंदाज में आए की फिर लोग उनकी तरीफों के पुल बांधने लगे, और ना केवल तारीफ देखते ही देखते उनका यह वीडियो जमकर वायरल भी होने लगा.
यह भी पढ़ें: पहाड़ी धुन पर तैयार यह गीत मचा रहा जबरदस्त धूम, श्रोता जमकर कर रहे तारीफ
बता दें डीजे गीतों से धमाल मचाने वाले अमन नेगी सुरी उत्तराखंड के वो युवा गायक हैं जिनके गीतों के बिना यहां सभी फंक्शन फीके से लगते हैं, झ्यलका निस, तेरा हाथ मा मेंहदी जैसे कई गीतों से अमन युवा दिलों पर राज करते हैं, लेकिन इस बार अमन भगवान नरसिंह नारायण के स्तुति कर छा गए हैं, जी हां उनका हाल ही में रिलीज हुआ Nauchami Narayan जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अमन भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो
हालांकि अमन डीजे गीतों के बीच अपने इस अंदाज को भी दर्शकों के बीच लाते रहते हैं, और मजे की बात यह है की उनके चाहने वाले उनके हर अंदाज को बेहद पसंद करते हैं, जो इस बार भी देखने को मिला, yamunotri films से आए इस गीत को गाने के साथ लिखने का कार्य भी अमन नेगी ने किया है, Avi Chaudhary के संगीत ने गीत को एक चमक दी है, वहीं बता दें गीत का फिल्माकंन Ravi Dobliyal ने किया है वा राहुल कठैत इसके संपादक रहे हैं, वा प्रकाश गुसांई और सुरेश प्रसाद ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।