सावन की शुरूआत भगवान शंकर के अच्छे भजन के साथ हो जाये तो पूरा माह शानदार गुजरता है, जिसके बाद भगवान शिव के भक्त बोल बम के नारे के साथ सड़कों पर निकल पड़ते हैं, सावन के महिने में ऐसे गीतों की डिमांड बढ़ जाती है, भक्तों के इस प्यार को और बढ़ाने के लिए नया शिव भजन रिलीज हो गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रदीप शाह ने ऐसा जागर गा दिया जिसे सुन रो पड़ेगी पहाड़ की नारी,ये है असल पहाड़।
गायक अमान कंबोज का भजन Shiv Mera Pyara Bholenath Hai रिलीज हो गया है, भजन को खूब पसंद किया जा रहा है यह भजन श्रावण मास पर रिलीज किया है, भोलेनाथ को समर्पित इस भजन को अमान ने अपनी मधुर आवाज से औऱ खूबसूरत बनाया है, भजन को Amaan Kamboj यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, Rinku Dhand और Amaan Kamboj ने मिलकर इस भजन की रचना की है, जिसे Jassi Brothers के शोभनीय संगीत से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: संजू और उर्मिला की आवाज का चला जादू, नए गीत का सोशल मीडिया पर अच्छा माहौल
वीडियो में अमान अपनी पूरी टीम समेत भोलेनाथ की भक्ति में डूबे दिखे, अपनी आवाज से उन्होंने सभी दर्शकों को भी अपने साथ भक्ति में लीन कर दिया, कम उम्र में ही अपनी आवाज के दम पर शोहरत की बुलंदियों को छू रहे अमान अपने चंद गीतों से दर्शकों की पसंद बने और आलम यह है कि उनकी आवाज में जब भी कुछ आए तो उनके चाहने वालों के बीच उसे सुनने की बेताबी रहती है, जो उनके इस भजन को लेकर भी दिखा, यही कारण रहा की भजन रिलीज होते ही, भोलेनाथ के भक्त समेत अमान के चाहने वाले वीडियो को देखने यूट्यूब पर उतर पड़े जिसके चलते भजन ने अच्छे आंकड़े प्राप्त कर लिए हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।