अल्मोड़ा अंग्रेज को एक बार फिर बुलाया जा रहा है उत्तराखंड,जानिए क्यों

0
321
अल्मोड़ा अंग्रेज को एक बार फिर बुलाया जा रहा है उत्तराखंड,जानिए क्यों

यूट्यूब की दुनिया में कुछ गीत ऐसे होते हैं जो दिल छू लेते हैं तब उसमें बेहतरीन गायन हो संगीत हो या गीत परिकल्पना या फिर हकीकत पर आधारित और सबका जब मिश्रण एक गीत में मिलता है तो ये गीत दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। वही जो गीत लगातार दर्शकों को अधिक भा रहें है वह है कुमाउनी गीत

यह भी पढ़े डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नए गीत ‘एै जा मेरा गैल्या’ ने खूब लूटी वाह-वाही

आपको बताते चले की कुछ महीनों पहले एक कुमाउनी गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा था है,मात्र 1 महीने में ही गीत ने यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था है, जी हां में बात कर रही हूँ नीरज चुफाल और ख़ुशी जोशी का गीत ‘झुमका रै ग्या बगसै में’ जिसने यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रखा था, और दर्शकों को दिलों में अपनी छाप छोड़ दी थी l वही दर्शकों के जुबां से अभी गीत के बोल हटे ही नहीं थे की उसी संगीत में नया गीत ‘ऐजा म्यारा उत्तराखंड’ (eja myara uttarakhand ) अब यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहा है l

यह भी पढ़े शादी को लेकर वर्षा हुई परेशान, आखिर कब होलु ब्यो ?

आपको बता दें की ‘ऐजा म्यारा उत्तराखंड’ (eja myara uttarakhand ) गीत को  कुमाऊ की बेहतरीन गायिका खुशी जोशी (khushi joshi) और गोविंद दिगारी (GOVIND DIGARI) की मधुर आवाज में गाया गया है जिसको खुशी जोशी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया है गीत में उनके साथ अपना गजब का संगीत MUSIC आकाश नैलवाल ( AKASH NAILWAL ) द्वारा दिया गया है जबकि गीत के बेहतरीन लिरिक्स LYRICS गिरीश जीना (GIRISH JEENA) के द्वारा लिखे गए है l

यह भी पढ़े मीना राणा के ‘भुला’ गीत पर रो पड़े दर्शक

क्या है गीत में खास बात ?

गीत की ख़ास बात की अगर में बात करू तो इस गीत में ‘ऐजा म्यारा उत्तराखंड’ (eja myara uttarakhand )जो की सीधे तौर पर किसी को उत्तराखंड बुलाने का सन्देश देता नजर आ रहा है l वही गीत में उत्तराखंड के मंडलों से लेकर जिलों तक तथा वहां की संस्कृति, मंदिर मठ, खानपान; रहन सहन ,बोली भाषा तथा उत्तराखंड के कण कण में निवास करती खूबसूरती का जिक्र करते हुए उत्तराखंड आने का न्योता दिया जा रहा है, जिसको सुनने के बाद दर्शक कमेंट बॉक्स में अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दें रहे l यह गीत ‘झुमका रै ग्या बगसै में’ से मिलता जुलता है या यु कहें की इसका पार्ट 2 आ चूका है l

यहां सुने पूरा गीत

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें अब यूट्यूब पर भी देखिए।