अलिया भट्ट ने ‘प्राडा’ का टीजर किया सोशल मीडिया पर शेयर

0
765

Alia Bhatt Video आलिया भट्ट पिछले दिनों अपने म्यूजिक विडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह सॉन्ग उन्होंने मशहूर सिंगर-रैपर दूरबीन के साथ गाया है जो अपने पिछले सॉन्ग ‘लैम्बर्गिनी’ से काफी फेमस हो चुके हैं। एक दिन पहले ही आलिया ने गाने के सिंगर्स के साथ सॉन्ग का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया था और अब उन्होंने इसका एक टीजर विडियो भी शेयर किया है। Alia Bhatt Video

Narender Singh Negi : गढ़रत्न के जीवन की एक झलक, देखें ये ख़ास रिपोर्ट

आलिया के सॉन्ग का टीजर रिलीज किए जाने के बाद फैन्स बेसब्री से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आलिया को अपनी बेस्ट फ्रेंड के संगीत में दूरबीन के हिट सॉन्ग ‘लेम्बर्गिनी’ पर डान्स करते हुए देखा गया था और इसका विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वैसे आलिया इससे पहले भी अपनी फिल्मों के गाने ‘समझावां’ और ‘इक कुडी’ के वर्जन को अपनी आवाज दे चुकी हैं।

Sushma-Swaraj : सुषमा स्वराज के निधन से देश भर में शोक की लहर

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इस समय कई फिल्मों में काम कर रही हैं। वह रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’, अपने पिता की फिल्म ‘सड़क 2’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ भी है।

फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर हुआ रिलीज़, धाकड़ अवतार में नजर आई कंगना रनौत