आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का बड़ा ही खूबसूरत नाम रखा है। आलिया ने अपनी बच्ची का नाम बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। आलिया ने बताया है कि उनकी बच्ची के लिए यह प्यारा सा नाम किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दादी यानी नीतू कपूर ने रखा है। आइए जानते हैं कि आलिया और रणबीर की इस लाडली का नाम आखिर उन्होंने क्या रखा है।
यह भी पढ़े : मुकेश अंबानी बने नाना, घर में पड़े जुड़वां बच्चों के नंन्हे कदम
अपनी बेटी राहा कपूर के नाम का मतलब बताते हुए आलिया भट्ट ने एक लंबी पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने ने बताया है कि ‘राहा नाम… उनकी समझदार और खूबसूरत दादी ने चुना है। जिसके बहुत सारे खूबसूरत मतलब हैं। राहा का सही मतलब दिव्य रास्ता है। स्वाहिली में इसका मतलब जॉय (खुशी) है। संस्कृत में इसका मतलब वंश है। बंगाली भाषा में इसका मतलब आराम, कंफर्ट और रिलीफ है। अरबिक में इसका मतलब शांति है। इसका मतलब खुशी, आजादी और आशीर्वाद भी होता है। और सच में उसके नाम के साथ उस पहले पल से जब हमने उसे गोद में लिया… हमने ये सब महसूस किया। शुक्रिया राहा, हमारे परिवार और हमारी जिंदगी में आने के लिए। ऐसा लगता है कि जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू हुई हो।’
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।