उत्तराखंड में आज दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। विभाग ने पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
Read this also : इस पहाड़ी का दर्द सुन भावुक हुए दर्शक, जानिए………..
मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है। जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
Read this also : जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है। उधर, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मंगलवार से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गईं। जिससे तापमान में उछाल आ गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको बता दें कि मई के शुरुआती हफ्तों में बारिश की वजह से गंगोत्री, बदरीनाथ धामों सहित प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना जताई है। जबकि, इस दौरान मैदानी क्षेत्र में मौसम साफ रहने के आसार हैं।