अलबेली वीडियो हुआ रिलीज,अंकित रावत एवं मानसी की जोड़ी मचा रही धूम।

0
अलबेली वीडियो हुआ रिलीज,अंकित रावत एवं मानसी की जोड़ी मचा रही धूम।

उत्तराखंड के जाने-माने औऱ मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) के स्वरों में म्यूजिक वीडियो अलबेली (Albeli) रिलीज हो गया है. हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले इसे जारी किया गया है. वीडियो में कब होलू मिलन फेम अंकित रावत (Ankit Rawat) के साथ मानसी शर्मा (Mansi Sharma) की जोड़ी मुख्य भूमिका में है.  

यह भी पढ़ें: भजन सम्राट अनूप जलोटा के मधुर स्वरों में मोहन तेरी बंसी भजन हुआ रिलीज।

हाल ही में हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले अलबेली (Albeli) वीडियो रिलीज हो गया है. इस गीत को उत्तराखंड के चर्चित और मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य ने स्वर दिए हैं. राहुल सैनी और रुहान भारद्वाज ने थिरकाने वाला संगीत दिया है. स्वर देने के साथ-साथ इसके लिरिक्स धनराज शौर्य द्वारा लिखे गए हैं. धनराज उत्तराखंड संगीत जगत के उन गायकों में से हैं जिसके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज होता रहता है, सुपरहिट गीतों की लिस्ट में भी धनराज का नाम शामिल है.

यह भी पढे़ं: उत्तराखंड की हकीकत बंया कर रही है शार्ट फिल्म यकुलांस द घोस्ट ऑफ विलेज।

गीत के वीडियो में कब होलू मिलन फेम और उत्तराखंड के उभरते हुए एक्टर अंकित रावत के साथ मानसी शर्मा की जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर निभाया है, मानसी शर्मा ने अपने एक्सप्रेशन से वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है. दोनों कलाकारों ने अभिनय के साथ-साथ जबरदस्त डांस मूव्स किया है. सहकलाकारों की भूमिका में अंकित तिवारी, आनंद राणा, नीतेश नीति, अजय अज्जु औऱ मोहित सकलानी नजर आए.

बता दें इससे पहले भी अंकित कई उत्तराखंडी वीडियो में नजर आ चुके हैं, लेकिन इस वीडियो में यह जोड़ी पहली बार नजर आई है. वीडियो की स्टोरी एक प्रेमी कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी प्रेमिका को ज्यादा बातचीत करने से रोकता हुआ नजर आ रहा है, साथ ही उसे अलबेली बोलता है ,अलबेली यानी मनमौजी, बेपरवाह होना होता है, जो इस वीडियो में भली भांति दर्शाया गया है. दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया है, साथ ही कलाकारों की क्यूटनेस की तारीफ की है.

यह भी पढे़ं: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी। 

वीडियो का फिल्मांकन औऱ संपादन का काम नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. नागेंद्र अपनी कलात्मक शैली से दर्शकों का भरसक मनोरंजन कर रहे हैं और उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति को भी खूबसूरती से स्क्रीन पर दर्शा रहे हैं, इसके अलावा नागेंद्र प्रसाद ने वीडियो का निर्देशन किया है. साथ ही जाने-माने कोरियोग्राफर अजय भारती ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।

आप भी देखिए अलबेली वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version