Housefull 4 Trailer: कॉमेडी का तड़का है अक्षय, रितेश,बॉबी का ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टाटर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के मज़ेदार पोस्टर रिलीज होने के बाद अब लोगों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतेजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। इन सबमें सबसे खास बात तो यह है कि ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि भारत समेत चार देशों में रिलीज किया गया है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई शामिल है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह पूरी तरह कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें कलाकारों के किरदार हों या उनकी एक्टिंग, दोनों ही काफी दिलचस्प है।
Housefull 4 Trailer
यूं तो ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है, लेकिन यह इससे पहले से ही दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा था। इसका मुख्य कारण है फिल्म की शानदार स्टार कास्ट और इसके पोस्टर्स, जिसने लोगों में खूब एक्साइटमेंट भर दी। ‘हाउसफुल 4’ के ट्रेलर में दो जनरेशन की कहानी दिखाई गई है, जिसमें पहली कहानी 2019 के जेनरेशन की है तो वहीं दूसरी कहानी सन 1419 की है। सीधे तौर पर फिल्म में कलाकारों के 600 साल पहले का पुनर्जन्म दिखाया गया है।
Housefull 4 Trailer
‘हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार दोहरी भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले तैयार की गई यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर हंसी के पटाखे फोड़ेगी।