PR Films Production ने अपने अपकमिंग सॉन्ग Baand Bandola का टीजर रिलीज कर दिया है, इस बेहद प्यारे सॉन्ग मे आपको आकाश नेगी और रूचि रावत की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढें: अर्जुन भगवन और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत ‘वीर बधर सिंह’
जारी टीजर में आकाश नेगी और रूचि रावत के बीच प्रॉमिसिंग केमिस्ट्री दिख रही है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, वीडियो में रूचि हर बार की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं बता दें कि गीत में आपको अमित खरे और अंजलि खरे की आवाज सुनने को मिलेगी, दोनों की आवाज इस वक्त उत्तराखंड के दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, ऐसे में इस गीत मे दोनों का एक साथ आना किसी धमाके से कम नही है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया मीना राणा का नया गीत गुलबंद, मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
मेकर्स ने पोस्टर के बाद अब सॉन्ग का टीजर रिलीज कर लोगों के एक्साइमेंट लेवल को बढ़ा दिया है, Abbu Rawat द्वारा निर्देशित इस गीत में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है, बेहद जल्द आपको ये गीत PR Films Production के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा, लेकिन उसके लिए आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा.
यहां देखें गीत की एक झलक:
https://youtu.be/yM23vhXYgFc
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।