उत्तराखंड के म्यूजिकल स्टेज शो बैकग्राउंड डांसर्स के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने वाले बंटी, जिन्होंने अपनी मेहनत से आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग पहचान बनाई है, आज उत्तराखंड के बच्चे बच्चे को उनकी पहचान है,अपने जबरदस्त अभिनय और लाजवाब डांस स्टाइल से आकाश ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया है, उनके हर एक गीत को दर्शक काफी पसंद करते हैं, उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत मेरी ब्योलीं की बात की जाए तो उनके इस गीत ने सभी की वाह वाही बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: सुरेतू मामा फेम मंजू नौटियाल पर लगा धमकी देने का आरोप
कई हिट गीतों में नजर आ चुके आकाश नेगी उर्फ बंटी Akash Negi (Bunty) का नया गीत Meri Byonli को BGM PRODUCTION से जारी किया गया है, इस गीत को नितेश जमलोकी Nitesh Jamloki और वर्षा रावत Varsha Rawat ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसके लिरिक्स लिखने के साथ ही कंपोजिशन वर्क भी नितेश जमलोकी ने संभाला है, जिसे संगीत विशाल शर्मा ने दिया है व रिदम सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: uk 13 के कलाकारों की संघर्ष मूवी मचा रही है यूट्यूब पर धमाल
वीडियो में आकाश नेगी के साथ रूचिता रावत लीड रोल में नजर आ रही है, गीत में आकाश रूचिता की स्वाणी मुखड़ी को देख के उनके प्यार में पड़ जाते हैं, पूरे गीत में आकाश, रूचिका के आगे-पीछे घूमते नजर आ रहे हैं, गीत में आकाश अपने प्यार का इजहार करते हुए कहते हैं कि
सबसी पहली त्वै दिखी छौ श्रीनगर बाजार मा, तब बीटी न हेगी ब्योरा मैं ता तेरा प्यार मां, तेरा नाखरा हजार दिखी, ख्यैगी सुध बुध मेरी, तेरी माया मा अलझी ग्यौं तू ही बनाली ब्योलीं मेरी.
यह भी पढ़ें: पप्पू कार्की के गीत को इंदर आर्य ने किया रिक्रिएट, इमोशनल हुए दर्शक
दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा, नितेश और वर्षा की आवाज की सब तारीफ कर रहें है, इसी के साथ वीडियों में मौजूद स्टारकास्ट की भी खूब वाह-वाही हो रही है, आवाज देने के साथ ही इस खूबसूरत गीत को नितेश जमलोकी ने डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन का कार्य शुभम केंतुरा, शिवम भट्ट ने किया है, प्रोडक्सन वर्क Creative Budbak ने संभाला है, इसी के साथ अमित डोरेमोन ने इस पूरे गीत को अपनी कोरियोग्राफी से कंप्लीट किया, अगर आपने इस गीत को अभी तक नहीं देखा तो जल्दी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।