सोशल मीडिया पर फिर चला आकाश-दीक्षा का जादू, नया गीत तेजी से हो रहा वायरल

0
364
सोशल मीडिया पर फिर चला आकाश-दीक्षा का जादू, नया गीत तेजी से हो रहा वायरल

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित जोड़ी आकाश नेगी वा दीक्षा बडोनी जिन्हें आप अब तक कई गीतों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के रंग बिखरते देख चुके हैं, कमाल की बात तो यह है कि यह दोनों ना केवल गढ़वाल बल्कि कुमाऊं क्षेत्र में भी काफी लोकप्रिय हैं, इसी कड़ी में अब इनका नया कुमाऊंनी गीत रिलीज हो गया है, जिसे UTTARAKHANDI MUSIC PRODUCTION से सभी के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भाया रूहान-करिश्मा का नया गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

गीत का शीर्षक तू चेली पहाड़ की रखा गया है, इसके खूबसूरत लिरिक्स दीपा नगरकोटी ने लिखे हैं, उनके लिखे शब्दों को राकेश खनवाल ने अपनी आवाज का साथ दिया, उनकी आवाज में आए गीत दर्शकों को इन दिनों खूब भा रहे हैं, बात करें उनके इस गीत की जिसके अभी तक के रूझान काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं, आज ही प्रोडक्सन से इस गीत को जारी किया गया है, जिसने कम समय में ही सोशल मीडिया पर अपना माहौल बना दिया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा यह पहाड़ी गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद

वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें दीक्षा और आकाश की जोड़ी मुख्य भूमिका में दिखी, पहाड़ी वेशभूषा में तो दोनों ने सभी का दिल जीता ही लेकिन साथ अपनी अदाकारी के भी पूरे पूरे जलवे बिखरते दिखे, बता दें नवी बर्थवाल द्वारा गीत को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है, दीपक पुल्स की डायरेक्शन में तैयार इस गीत के संपादक शिवांशु भट्ट रहे हैं, BHARTI SANWAL , MUKUL SANWAL, KAVYA SANWAL ने निर्माता की भूमिका निभाई है.

यहां देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।