रांगड़ा प्रोडक्शन से आए नए गीत में एक बार फिर साथ नजर आई हिलीवुड की हिट जोड़ी, नए गीत बिजूला में नताशा और अजय सोंलकी का नया अवतार नजर आया, जिसकी दर्शक कंमेट बॉक्श पर जमकर तारीफ कर रहे है.
यह भी पढ़ें: ममता पंवार के नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें……
नचाड़ खुट्टी, खासपट्टी कु मनडाण, उरमा भग्यानी कई गीतों में नजर आनी वाली अजय सोलंकी औऱ नताशा शाह की यह हिट जोड़ी बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ये जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आई तब तब इसने दर्शकों के दिलों को जीता है, NATASHA SHAH और AJAY SOLANKI एक परफेक्ट कोंबो है, जिनकी मौजूदगी ही गीत को अच्छी खासी हाइप देती है, वहीं हाल ही उनके रिलीज हुए नए गीत BIJULA की बात की जाए तो इस गीत में भी इस जोड़ी ने सभी के मन को मोह लिया.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भा रहा रोमांटिक गीत सुरम्याली आंखी, आप भी देखें
प्रोडक्शन द्वारा जब इस गीत का पोस्टर जारी किया गया था तभी से दर्शकों के बीच इस पूरे गीत को लेकर जिज्ञासा बनी हुए थी, और हो भी क्यों ना इस गीत में हिट जोड़ी तो है ही इसी के साथ ही, इस गीत में युवा दिलों पर राज करने वाली अनीशा रांगड़(ANISHA RANGAR) और चर्चित मोहन बिष्ट(MOHAN BISHT) में अपनी आवाज दी है, और उनकी गायिकी से तो आप लोग वाकिफ ही होंगे, उनके आवाज का जादू इस गीत में भी देखने को मिला, वहीं इस गीत को झूमा देने वाला संगीत हरिओम शरण द्वारा दिया गया, जिसने इस गीत को एक अलग लेवल दिया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अलग ही तबाही मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग, आप भी देखें।
वीडयों में नताशा और अजय की जोड़ी काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं, दोनों का लुक काफी आकर्षित कर रहा है, और अभिनय ने तो कमाल ही कर दिया, जिसकी तारीफ दर्शकों द्वारा कंमेट बॉक्श में जमकर की जा रही है, यह पूरा गीत जाने माने डायरेक्टर Vijay Bharti के डायरेक्शन में फिल्माया गया है, इसका फिल्मांकन और संपादन देवेंद्र नेगी ने है किया वा प्रोड्यूस मुकेश रांगड़ा, शीशपाल रांगड़ा द्वारा दिया गया है, गीत के बारे इतना सुन जरूर आपका मन इस पूरे गीत को देखने के लिए व्याकुल हो रहा होगा, तो तुंरत पूरे गीत का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।