Ajay Solanki being opposed : उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अजय सोलंकी को इन दिनों अपने कई विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि अजय सोलंकी उत्तराखण्ड की फिल्म इंडस्ट्री में काम करे, इस बात का खुलासा अजय सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘‘कुछ लोग बोल रहे हैं कि अजय सोलंकी देशी हैं, जाट हैं, पंजाबी हैं …. कौन हूं मैं…. अजय सोलंकी गढ़वाली नहीं है तो उसे उत्तराखण्डी सोंग में क्यों ले रहे हो, मैं चाहता हूं कि अब इसका जवाब आप खुद दो’’। Ajay Solanki being opposed
यह भी पढ़े Ghanna Bhai Election Video : चुनाव हारने के बाद कैसे होते हैं नेता जी के हाल देखें इस वीडियो में
उनके पोस्ट के कैमेंट बाॅक्स में कई लोगों ने उनके पक्ष में अपनी प्रतिक्रियायें दी, अजय सोलंकी के सपोर्ट की बात की, वहीं उत्तराखण्ड के कई फिल्मी सितारे भी अजय सोलंकी के पक्ष में बात करते नजर आये। कई कमैंटों के माध्यम से ऐसा लगता है कि अजय सोलंकी के विरोधी कोई और नहीं इसी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कुछ लोग हैं जो उनकी सफलता से जलते हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुयी है। इस बारे में हमारी जब अजय सोलंकी से बात हुई तो उन्होने अपने बेहतरीन अंदाज में कहा – ‘‘बहुत बुरा लगता है जब सामने से इस तरह की बातें सुनने को मिलती हैं जिन बातों का कोई लेना देना ही नहीं होता है। फिल्म इंडस्ट्री में इन बातों का मतलब ये नहीं होता है कि कौन कहां से है खैर अब कुछ लोेगों की छोटी सोच है तो क्या बोल सकते हैं इस बारे में, ये तो कुछ लोग ही हैं जो विरोध कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो मुझे अपना प्यार देते हैं। विरोध कर रहे लोगों को यही दिखाने के लिए मैंने पोस्ट डाली थी कि उन्हें उनका जवाब मिल जाये, जो कि मिल भी चुका है, उन्होंने पोस्ट तो पढ़ ही ली होगी।
आपको बता दें कि अजय सोलंकी अमीनगर सराई मेरठ के रहने वाले हैं जो कि मेरठ और बागपथ के बीच पड़ता है लेकिन वो बचपन से ही विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड में रहे है। उनका जन्म स्थान विकासनगर है और बचपन से ही वह अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। अजय सोलंकी लगभग 10-13 सालों से उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं सबसे पहले वो रमशा गोरख्याण एलबम के ‘कांधी मा बटुवा तेरू’ वीडियो गीत में नजर आये थे इसके बाद उन्होंने कई हिट गीतों जैसे राजी रे तू राजी रैया, आख्यों मा सूरमा, ऐसे ही कई सुपरहिट गीतों में अभिनय किया। अजय सोलंकी बीच में कुछ समय के लिए उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री से हट गये थे वो मुम्बई में काम कर रहे थे वहां उन्होंने ‘बिग मैजिक के शो’, ‘मेरा ब्याह कब होगा’ सिरियल में काम किया। तथा काफी समय बाद वो दोबारा उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक साहब सिंह रमोला के गीत ‘घस्येरी’ में नजर आये। इस गीत से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा डेब्यू किया और अभी वे देवप्रयाग में अपनी एलबम की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़े Hillywood updates : उत्तराखंड के टॉप 5 सांग्स ,पार कर चुके हैं 10 मिलियन व्यूज, देखें ये रिपोर्ट