उत्तराखंड के युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया वीडियो गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है,वीडियो में अजय सोलंकी और माही शाह मुख्य भूमिका में नजर आए,कलाकारों के डांस मूव्स दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी भूकंप 1991पर रचा था स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने मार्मिक गीत,बेटे ने फिर किया भावुक।
सूर्यपाल श्रीवाण उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं और श्रोता इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं,हाल ही में इनका पिंक प्लाजो गीत काफी कम समय में ही 10 मिलियन क्लब में शामिल हुआ है,इस गीत ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर धमाल मचाया है और इसपर कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मेरा स्वामी जी गीत कर देता है भावुक,शशि ढौंडियाल ने देश के जवानों को समर्पित किया ये गीत।
हाल ही में सूर्यपाल श्रीवाण की आवाज में रिकॉर्ड गीत मालुरा यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है,वीडियो में अजय सोलंकी और माही शाह को कास्ट किया गया है ,गीत को संगीत से युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने सजाया है,वीडियो का फिल्मांकन नवी बर्थवाल ने किया है.अजय और माही की जोड़ी इससे पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं,दिल बिचारु और VIP छोरा वीडियो गीत में दोनों कलाकारों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसके बाद लगातार इस जोड़ी को कई वीडियो में देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के दिलों की धड़कन व स्वरकोकिला की जुगलबंदी के फैंस कायल,रिलीज़ हुआ नया गीत।
मालुरा एक डांसिंग ट्रैक है जिसमें मुख्य कलाकारों सहित पार्श्व कलाकारों ने गजब के डांस मूव्स दिखलाए हैं,उत्तराखंड संगीत जगत में अब कोरियोग्राफर वेस्टर्न डांस का भरपूर तड़का लगा रहे हैं जिससे दर्शकों को भी नए नए डांसिंग स्टाइल देखने को मिल रहे हैं,कलाकारों की मेहनत स्क्रीन पर बखूबी झलकती है जो वीडियो को देखने में आकर्षक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: संकल्प खेतवाल दे रहे पहाड़ी गीतों को नया रंग,झंवरी वीडियो में दिखी खूबसूरत लव स्टोरी।
अजय सोलंकी उत्तराखंडी दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता हैं,और हर हिट वीडियो की जान भी हैं,हाल ही में अजय सोलंकी हुलिया के पार्ट 2 धुन मा रम्यां रे में भी नजर आए थे ये वीडियो गीत भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है,यानि ये कहें अजय सुपरहिट गीतों के लकी चार्म बनते जा रहे हैं तो गलत नहीं होगा,माहि शाह भी अपने डांस एवं अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं,वहीँ नीरज एंड ग्रुप के कलाकारों ने वीडियो में अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए जो उत्तराखंडी संगीत जगत में एक अलग पहचान बना रहे हैं।
आप भी देखिए जबरदस्त डांस एवं सूर्यपाल श्रीवाण की आवाज में मालुरा वीडियो गीत।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।