मेरी खुशी तू वीडियो में अजय और शालिनी ने जमाया रंग, पढ़े रिपोर्ट।

0
मेरी खुशी तू वीडियो में अजय और शालिनी ने जमाया रंग, पढ़े रिपोर्ट

बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत मेरी खुशी तू (Meri Khusi Tu) दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इस गीत को उत्तराखंडी युवा गायिका प्रीति रावत( Preeti Rawat) ने स्वर दिए हैं, व्यूट्यूब में इस गीत को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: नवरात्री स्पेशल: सोनिया जोशी का मेरी माता रानी भजन रिलीज, रिपोर्ट।

उत्तराखंड की युवा गायिका प्रीति रावत के गीतों को दर्शक पंसद करते हैं, बाडुली फिल्म्स से रिलीज मेरी खुशी तू वीडियो गीत को प्रीति ने आवाज दी है. उनकी गायिकी को खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, जिनमें माया कु दोष, छो छम्म जैसे कई गीत शामिल है. जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है, और अब उनके गीत मेरी खुशी तू को भी दर्शक उतना ही प्यार दे रहे हैं,

यह भी पढ़े:   विनोद बगियाल के स्वरों में शोभनी गीत बना श्रोताओं की पंसद, पढ़ें रिपोर्ट।

इस गीत को संगीत विनोद चौहान ने दिया है, जितने बेहतरीन में प्रीति रावत ने इस गीत को गाया है,उतने ही शानदार लिरिक्स एवं कंपोजिशन सौरभ मैथाणी ने किया है, सौरभ लेखनी के धनी है जो हर बार नई रचनाएं लेकर आते है. जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं बात करें इस गीत के वीडियो में अजय सोलंकी एवं शालिनी सुंद्रियाल की जबरदस्त जोड़ी ने चार चांद लगा दिए हैं.

यह भी पढे़ं: अनिशा भागचंद्र की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़ ,देखें आप भी।

यह कास्ट उत्तराखंड संगीत जगत के सबसे पसंदीदा जोड़ी में मानी जाती है. दोनों कलाकार मंझे हुए कलाकारों में से है, जो किसी भी किरदार में ढल जाते हैं, औऱ अपने किरदार को बखूबी स्क्रीन पर पेश करते हैं. साथ ही इस वीडियो में भी रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इनकी जोड़ी को दर्शक लगातार खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम नवी बर्तवाल द्वारा किया गया है. ड्रोन वर्क सैंडी गुसाईं ने किया है. यूट्यूब में इस गीत को कई व्यूज मिल गए हैं.

यह भी पढ़ें: घुंगुटी वीडियो बन रहा है दर्शकों की पसंद,जानिए खास वजह।

वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version