हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले नीरज चुफाल के स्वरों से सजे गीत ‘गोरी फन्नार‘ का म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हो गया है,वीडियो में अजय सोलंकी और माही रावत मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़े : विराट कोहली कमाई के मामले में भी बने किंग,एक पोस्ट करने के लेते हैं करोड़ों।
कुमाउनी गीतों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले युवा गायक नीरज चुफाल का नया गीत रिलीज़ हो गया है।हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले ‘गोरी फन्नार ’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हो गया है,वीडियो में अजय सोलंकी और माही रावत मुख्य भूमिका में हैं। चिराग नेगी के लिखें इस गीत में Sailendra Sailu धामाकेदार संगीत सुनने को मिला जिसमें Subhash Pandey की रिधम की चौतरफा तारीफ भी देखने को मिली l
यह भी पढ़े :प्रीतम भरतवाण के नए गीत ने बांधा समां,कलाकारों ने जमा दिया रंग।
बात करें अजय सोलंकी की तो अजय ने कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दिए हैं,गढ़वाली,कुमाउनी कई गीतों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अजय धीरे धीरे उम्र ढलने के वाबजूद भी एक के बाद एक कई वीडियो में नजर आ रहे हैं,गोरी फन्नार वीडियो में नीरज और मानसी की जोड़ी काफी शानदार नजर आ रही है। Ajay Bharti की Choreography के बीच Devendra Negi के फ़िल्म्कान की दर्शकों के बीच जमकर सराहना हो रही है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।