उत्तराखंड के युवा गायक रोहित चौहान का बीते रविवार को नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,अपने गीतों से धूम मचाने वाले रोहित इस बार उत्तराखंडी दर्शकों के लिए जबरदस्त रैपिंग से भरा गीत लेकर आए है जिसको रिलीजिंग के बाद से ही काफी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है l
यह भी पढ़े विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान
वही उत्तराखँड के रैपर सूरज त्राटक (SURAJ TRATAK) जिन्होंनें उत्तराखँड की भाषा को विदेशों तक प्रमोट किया, उनके रैपिंग ट्रैक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, और अब उनकी रैपिंग रोहित चौहान के नए गीत ‘सौ श्रृंगार’ में देखने को मिल रही है, वही उनके साथ रैपिंग का तड़का उदय सिंह रावत के द्वारा भी लगाया गया है l
यह भी पढ़े धनराज शौर्य के नए गीत ‘कजरियाली आंखि’ ने उड़ाई दर्शकों की नींद
इस वीडियो गीत की खास बात आपको बता दें कि गीत में लीड रोल में आइशा सिद्दीकी (Aisha Shiddiqui) और उदय सिंह रावत(Uday Singh Rawat) की जोड़ी देखने को मिल रही है सोशल मीडिया की माने तो उदय और आएशा की जोड़ी को कपल का नाम दिया जाता है, जिनके नाम से जुड़ा #aishiday सोशल मीडिया में फेमस है, सोशल मीडिया के साथ ऑनस्क्रीन भी इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों मे एक साथ नजर आ चुकी है, जिन्हें दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार भी मिला, और एक बार फिर इस कपल ने अपने नए गीत ‘सौ श्रृंगार’ से सभी का दिल जीत लिया है l दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में गीत और संगीत की तारीफ कर रहे हैं l
यह भी पढ़े संजय भंडारी का भग्यानी रे गीत रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल
वीडियो में उदय आइशा की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहें और उनके ‘सौ श्रृंगार’ के टशन के कतिले अंदाज के कारण उनके आगे पीछे घूमते नजर आ रहें है, और उदय की इस हरकत पर आइशा किस तरह रियएक्ट करती हैं इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा वही आपको साथ में यह भी बता दें की उदय रावत जापान में रहते लेकिन वो जब भी छूटी पर आते है तो अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया सॉन्ग देकर जाते है l
यहां देखें पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।