गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक गंभीर विमान हादसा हुआ जिसमें एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। यह फ्लाइट लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद यह हादसे का शिकार हो गई।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, यह दुर्घटना एयरपोर्ट के पास स्थित मेघाणी नगर इलाके में हुई, जहां विमान एक मानसिक अस्पताल के परिसर के पास जमीन से टकराया। जानकारी के अनुसार, टेक-ऑफ के समय विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और विमान नीचे गिर गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें पहुंचीं। विमान में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए कई दमकल वाहन मौके पर तैनात किए गए। सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। इस भीषण हादसे में जान-माल के भारी नुकसान की आशंका है।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुष्टि की कि AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर 1:39 बजे रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही पायलट ने एटीसी को MAYDAY सिग्नल दिया था, मगर इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो सका।
विमान के मुख्य पायलट सुमीत सभरवाल थे, जिनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था, वहीं सह-पायलट क्लाइव कुंदर ने अब तक 1100 घंटे की उड़ानें पूरी की थीं। विमान ने रनवे नंबर 23 से उड़ान भरी थी और एयरपोर्ट की सीमा से बाहर निकलते ही यह जमीन से टकरा गया।
एहतियातन, मेघाणी नगर क्षेत्र की सड़कों को सील कर दिया गया है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। यह दुर्घटना न केवल यात्रियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि देश के विमानन सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
देखें वीडियो