हाल ही में राहुल आर्य की आवाज में एक गीत रिलीज हुआ रंगीली पिछौड़ी, इस गीत को लोगों से इतना प्यार मिला की देखने वाला हर कोई हक्का बक्का रह गया मात्र कुछ ही दिनों में यह गीत इस कदर सबका पसंदीदा बन गया कि फिर सोशल मीडिया की हर दूसरी वीडियो में बस यह गीत सुनने को मिलने लगा, आगे आपको बताते हैं आखिर इसमें ऐसा क्या खास रहा जो हर किसी को यह गीत भा गया.
यह भी पढ़ें: कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ का प्रोमो रिलीज, पहली झलक ने लोगों की बढ़ाई बेताबी
राहुल आर्य जिनकी गिनती उत्तराखंड के युवा गायकों में होती है, उनके गीतों की खास बात यह है कि उनकी रचना युवाओं की पसंद को देखते हुई की होती हैं, यही कारण है कि युवा वर्ग के बीच भारी संख्या में इनके गीत प्यार बटोरने में कामयाब रहते है, यही हाल उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत रंगीली पिछोड़ी को लेकर भी देखने को मिला जिसने कम समय में ही लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ यूट्यूब पर व्यूज के मामले में लंबी छलांग मारी है.
यह भी पढ़ें: छबीलो मयालो दानपुरा गीत का प्रोमो आया सामने, जल्द रिलीज की है तैयारी
वीडियो में शुभम आर्या और आरती टम्टा मुख्य किरदार में दिखे जहां दोनों एक सपने को हकीकत में जीते नजर आ रहे हैं, दोनों की जोड़ी साथ खूब जची, इनके कारण लोग पूरे वीडियो को देखने को विवश हो गए , इसी के साथ आपको बता दें पंकज बोहरा की कोरियोग्राफी में तैयार इस गीत का फिल्मांकन गौरव राणा ने द्वारा किया गया है, जो लगातार लोगों की पसंद बना हुआ है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।