हिलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गीत दे चुके संजय भंडारी का यूं तो हर गीत खूब धमाल मचाता है, उनके गीत महफिल मे रंग भरने का काम करते हैं, वहीं इन दिनों उनके प्यारी बागुड़ी गीत का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, गीत ने रिलीज होते ही लोगों के बीच अच्छा खास बज़ बनाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल लगातार मचाए जा रही है धमाल, अपने नए नए गीतों से कर रही है दर्शकों के दिलों पर वार
युवाओं के बीच अपने गीतों से एक अलग पहचान रखने वाले संजय भंडारी का हर एक गीत खूब धमाल मचाता है, खासकर युवाओं को उनके गीत खूब भाते हैं, वैसे तो उनका हर एक गीत अपनी छाप छोड़े हुए है लेकिन इन दिनों उनके प्यारी बागुड़ी गीत का क्रेज लोगों के बीच कुछ ज्यादा ही बढ़ चढ़कर देखने को मिल रहा है, रिलीज होते ही इस गीत ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बनाया हुआ है, लगातार लोगों से इस गीत को बेशूमार प्यार मिल रहा है
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा ‘कमर पिड़ा’ गीत, जमकर थिरक रहे युवा
इस गीत को आवाज देने वाले उत्तराखँड के चर्चित गायक संजय भंडारी कई प्रतिभाओं के धनी हैं. गायन के साथ-साथ संजय गीतों की रचना करते हैं, लेकिन अपने इस गीत मे संजय बतौर अभिनेता नजर आए जिसमे उनके साथ Ravita Shah ने दिया, गायिकी के साथ ही अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीता वहीं इस गीत में पहली बार इस जोड़ी को साथ देखा गया, और पहली बार मे ही इस जोड़ी ने लोगों के दिलों पर घर कर लिया है, जहां एक ओर संजय अपने गीतों से उत्तराखंडी दर्शकों और श्रोताओं को झुमाते थे,वहीं अब वे इस गीत मे नए अंदाज में अभिनय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने एक्ट के साथ ही डांस के जलवे भी बिखेरे हैं, गीत रिलीज होते ही लोग इस पर फ़ेसबुक , इंस्टाग्राम पर खचाखच रिल्स बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गंगू रमोला गीत हुआ रिलीज, गायिकी ने मोह लिया दर्शकों का मन
बता दें वीडियो का निर्देशन उत्तराखंड के जाने-माने निर्देशक विजय भारती द्वारा किया गया है जिसका फिल्मांकन महेश पाल ने किया है वा प्रोड्यूस जस पंवार द्वारा किया गया है, यह गीत दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर गीत का आनंद ले सकते हैं
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।