उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने अभिनय से नाम बनाने वाले नीरज डबराल अब जल्द ही भारत के लोक्रप्रिय टीवी सीरियल तारक महता का उल्टा चश्मा में ख़ास रोल पा सकते हैं,शो के निर्माता ने मीडिया हॉउस को दिए बयान में कहा कि नीरज ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है सब कुछ ठीक रहा तो नीरज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पढ़ें यह खबर: श्वेता महरा का मॉडर्न पहाड़ी अंदाज लूट गया दर्शकों का दिल,वीडियो मचा रहा धमाल।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलर कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है,इस लिस्ट में अब युवा अभिनेता नीरज डबराल का नाम भी जुड़ने वाला है,नीरज डबराल ने हिलीवुड न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में काम का अनुभव काफी शानदार रहा वो बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे।
पढ़ें यह खबर: हल्द्वानी के सौरव के नाम एक और उपलब्धि,बने 20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले ब्लॉगर।
तारक महता का उल्टा चश्मा सबसे अधिक एपिसोड प्रसारित करने इंडियन डेली सिटकॉम है,यह एपोसोड दर एपिसोड चलने वाला धारावाहिक है,इस शो के सभी चरित्र भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं,बीते 15 सालों से ये सीरियल भारतीय दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है,सास बहु के धारावाहिक से इंडियन दर्शक ऊब चुके हैं लेकिन तारक महता का ये शो लगातार चलता आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: जैव विविधता का इकलौता उदाहरण है रुद्रप्रयाग के ‘जंगली’ का ये जंगल।पढ़ें रिपोर्ट
नीरज डबराल ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो दिए हैं,देहरादून की तारा से लेकर लॉकडाउन की भुक्की,छंछरी छोरी,मेरो लहंगा 2 जैसे कई सुपरहिट वीडियो में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं,नीरज बताते हैं कि बीते दिनों तारक महता शो के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया गया जिसमें नीरज ने भी ऑडिशन दिया जिसमें उनका चयन हो गया है जल्द ही नीरज तारक महता के सेट पर पहुंचकर अपना रोल सुनेंगे और सब ठीक रहा तो जल्द ही एपिसोड में नजर आएंगे।उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकार नीरज को इस उपलब्धि पर अपनी बधाइयाँ भेज रहे हैं।
नीरज डबराल का इंटरव्यू :